सरकार ने लोगों को बैंक खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) को हमेशा खुली रहने वाली योजना बनाने का बुधवार को फैसला किया. इसके साथ ही योजना में कुछ और प्रोत्साहन जोड़ने का भी फैसला किया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि जनधन खातों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इन खातों में मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की सुविधा को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना की भारी सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना को हमेशा खुली रखने का फैसला किया है. योजना अनिश्चित काल तक खुली रहेगी.
पीएमजेडीवाई को अगस्त 2014 में शुरू किया गया था. तब योजना को चार साल के लिए खोला गया था. आम जनता को बैंकों से जोड़ने और उन्हें बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इसकी शुरुआत की गई. वित्तीय समावेश के राष्ट्रीय मिशन के तौर पर इसे शुरू किया गया.
इस योजना में 18 से 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे. लेकिन अब उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक 32.41 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं और इनमें अब तक 81,200 करोड़ रुपए की राशि जमा है. जनधन खाते खोलने वालों में 53 फीसदी महिलाएं हैं जबकि इनमें 83 फीसदी खाते आधार से जुड़े हुए हैं.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics