पी डी वाघेला वघेला की नियुक्ति तीन साल के लिए या 65 साल की उम्र तक के लिए होगी. वह वर्तमान चेयरमैन आर एस शर्मा की जगह लेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सोमवार को पी.डी. वाघेला भारतीय दूरसंचार नियामक (ट्राई) के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया. (PHOTO Source- CNBC Twitter)
गुजरात-कैडर के वाघेला 1 अक्टूबर से पदभार संभालेंगे. वाघेला फिलहाल रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स (डीओपी) डिपार्टमेंट में हैं, जहां उन्हें 30 सितंबर तक एक साल के लिए सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था.(PHOTO Source- CNBC Twitter)
फार्मास्यूटिकल्स विभाग से पहले, वाघेला गुजरात में कॉमर्शियल टैक्स के कमिश्नर थे. उन्हें उन जाने-माने अधिकारियों में गिना जाता है जिन्होंने 2017 में माल और सेवा कर (GST) के रोलआउट में बड़ी भूमिका निभाई.(PHOTO Source- PIB)
आपको बता दें कि मौजूदा ट्राई चेयरमैन आर एस शर्मा को 30 सितंबर 2020 तक के लिए दो साल का एक्सटेंशन दिया गया था.65 वर्षीय शर्मा को 10 अगस्त, 2018 को रिटायरमेंट से एक दिन पहले एक्सटेंशन मिला था. सामान्य तौर पर ट्राई के चेयरमैन को तीन साल के लिए नियुक्त किया जाता है और शर्मा को जुलाई 2015 में ट्राई चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था. (PHOTO Source- Firstpost)