वैलंटाइंस वीक (Valentine Week) चल रहा है. इस वीक में रोज और प्रपोज डे के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आपको भी चॉकलेट खाने का शौक है, तो आप अपने इस शौक को कारोबार में भी बदल सकते हैं और घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...(photo source-getty images)
शुरुआती इन्वेस्टमेंट: दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाली महिला कारोबारी मोनिका बताती हैं कि शुरुआत में चॉकलेट कारोबार शुरू करने के लिए वैसे तो 5-8 हजार रुपए की पूंजी बहुत होती है. लेकिन आपके पास माइक्रोवेव ओवन नहीं है तो यह इन्वेस्टमेंट बढ़कर 15 हजार रुपए तक पहुंच सकता है.(photo source-getty images)
टेस्ट और नए फ्लेवर है बिजनेस का यूएसपी: मोनिका कहती हैं कि इस बिजनेस का यूएसपी (यूनिक सेलिंग पॉइंट) टेस्ट और नया फ्लेवर है. कारोबारी जितने फ्लेवर बाजार में लेकर जाता है, उतना ही उसको बेचने में आसानी होती है.(photo source-getty images)
कितनी होगी कमाई: शुरुआत में चॉकलेट कारोबार से बड़ी इनकम की उम्मीद लगाना बेइमानी है, लेकिन मेहनत की जाए तो 2-3 महीने में ही 30-35 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है. जैसे-जैसे आप अपने कस्टमर को अपनी चॉकलेट का मुरीद बनाते जाते हैं, उतना ही आपका कारोबार फलता-फूलता जाता है. एक-दो साल में कारोबार का सालाना टर्नओवर 12 लाख रुपए तक पहुंच सकता है.(photo source-getty images)
कहां बेच सकते हैं प्रोडक्ट्स: आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन, रिटेल और थोक मार्केट में बेच सकते हैं. फेसबुक, ट्विटर पर अपना पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं, ताकि कस्टमर आप तक आसानी से पहुंच सके.(photo source-getty images)
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान