बस आज की रात बीतेगी और आने वाला सवेरा 2023 के नए साल की रोशनी लेकर आएगा. हर व्यक्ति नए साल को एक नई शुरुआत और नए इरादों का बेहतर मौका मानता है, जिसके लिए ज्यादातर लोग कुछ रिजोल्यूशन भी करते हैं. एक निवेशक के तौर पर आपको भी नए साल में कुछ रिजोल्यूशन करना है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. एक्सपर्ट के सुझावों के बाद कुछ ऐसे रिजोल्यूशन के बारे में बता रहे जिस पर अमल करके आप 2023 में खुद को वित्तीय रूप से मजबूत बना सकते हैं.
निवेश से ज्यादा मोह नहीं : अगर ये कहा जाए कि कुछ निवेशकों को अपने खरीदे गए शेयरों से इस कदर प्रेम होता कि वे यह उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि आगे काफी मुनाफा होगा. जबकि, उससे कम पसंद किए जाने वाले शेयर छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे होते हैं. एक निवेशक के तौर पर आप इस बात को गांठ बांध लीजिए कि मोह शेयरों का नहीं अपने पैसों का करना है. कितना भी भरोसेमंद शेयर क्यों न हो, अगर मुनाफा नहीं दे र...
गिरावट हमेशा बुरी नहीं होती : कुछ निवेशक यह सुनकर ही घबरा जाते हैं कि शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई है. साल 2020 में कोरोनाकाल में जब सेंसेक्स 50 फीसदी से ज्यादा टूट गया तो कुछ निवेशक घबरा गए, लगा अब बाजार उठ ही नहीं पाएगा और अपने शेयर औने-पौने दाम में बेचकर भाग गए. बाजार की गिरावट हमेशा बुरी नहीं होती, आप इस बात का ध्यान रखें कि जब मार्केट डाउनवर्ड हो तो शेयर खरीदने पर जोर दें और ...
पहले खर्च फिर बचत...बदल डालिए ये आदत : ज्यादातर लोग बचत के बारे में तब सोचते हैं जब उनका खर्च पूरा हो जाता है. यहीं हम मात खा जाते हैं. नए साल से इस आदत को उल्टा कर दीजिए और पहले बचत के बारे में सोचिए फिर खर्च के बारे में. अपने रोजमर्रा के खर्चों का आंकलन कीजिए और उसमें से निवेश लायक राशि पहले ही उचित जगह लगा दीजिए. इसके बाद खर्च की तरफ बढ़ेंगे तो आप फाइनेंशियली काफी स्ट्रांग हो जाएं...
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त