Highest Interest Rates in World: भारत में बैंक एफडी कराने पर इस समय 8 से 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां बैंक में पैसा जमा करने पर भारत से कई गुना ज्यादा ब्याज मिलता है. एक देश तो ऐसा है जहां 1 साल में पैसा 3 गुना हो जाता है. यह जानकार आपको हैरानी होगी लेकिन यह सच है लेकिन यहां महंगाई से जुड़ा एक पेंच भी फंसा है. आइये आपको बताते हैं दुनिया के किन देशों में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है.
आर्थिक रूप से बदहाल अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में बैंक ब्याज दर 200 फीसदी है यानी यहां एफडी कराई जाए तो 1 साल में पैसा 3 गुना हो जाए. लेकिन यहां महंगाई की दर 255% है. अगर इंफ्लेशन रेट से इंटरेस्ट रेट एडजस्ट करें तो ब्याज दर -55 प्रतिशत है. इस देश में महंगाई के चलते हालात बिगड़े हुए हैं. (Image- Twitter)
दुनिया में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले मुल्कों की लिस्ट में दूसरा नंबर आता है अर्जेंटीना का, जहां बैंक इंटरेस्ट रेट 75 प्रतिशत है. यानी यहां आप एक साल के लिए 1 लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो आपको अवधि पूरी होने पर 1 लाख 75 हजार रुपये मिलेंगे. लेकिन इस देश में महंगाई की दर 88 फीसदी है. (ANI)
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में बैंक ब्याज दर 57.88 फीसदी है. बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार भी है, जो 300 बिलियन बैरल के बराबर है फिर भी इस देश जबरदस्त महंगाई है. यहां मुद्रास्फीति 156% तक चली गई है जबकि इंटरेस्ट सिर्फ 57.88 प्रतिशत है. (Image- Moneycontrol)
पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान में ब्याज दर 27.3% है और यह किसी अफ्रीकी देश में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट है. सूडान की अर्थव्यवस्था 2019 में $ 175 बिलियन थी.
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में ब्याज दर 27 प्रतिशत है लेकिन इस देश में महंगाई की दर भी 40% तक है. अन्य अफ्रीकी देशों की तरह घाना में लोगों की कमाई का मुख्य जरिया कृषि कार्य है. घाना गणराज्य का स्टॉक एक्सचेंज अफ्रीका में सबसे बड़े एक्सचेंजों में से एक है.
रूस के साथ पिछले एक साल से ज्यादा समय से जंग लड़ रहे यूक्रेन में ब्याज की दर 20 फीसदी है. हालांकि यहां इंफ्लेशन रेट 26.6 प्रतिशत है. फिलहाल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम या कोई शांति समझौता नहीं हुआ है.
पूर्वी यूरोपीय देश मोल्दोवा में ब्याज दर 20% है लेकिन मुद्रास्फीति इससे ज्यादा 34.62% है. यहां महंगाई की दर किसी भी यूरोपीय देश में सबसे ज्यादा है.
अफ्रीकी देश अंगोला में ब्याज दर नवंबर 2022 तक 19.5% रही, जबकि मुद्रास्फीति की दर 16.68% है.यह देश अपने विशाल प्राकृतिक संसाधनों के कारण फलता-फूलता है, जिसमें मुख्य रूप से हीरा और तेल शामिल हैं.