Home / Photo Gallery / business /highest paid bollywood actors shahrukh salman aamir khan akshay kumar film fees and profit...

बॉलीवुड के सुपर स्टार करते मोलभाव, फिल्म फीस के तौर पर लेते करोड़ों, मांगते हैं मुनाफे में भी हिस्सा

Bollywood Top Actor Film Fees: बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान, आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक एक फिल्म के लिए बतौर फीस 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. लेकिन इन सुपरस्टार की डिमांड सिर्फ यहीं तक नहीं रहती है बल्कि ये फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदारी की मांग करते हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर एक फिल्म के जरिए ये फिल्म स्टार कितना पैसा कमा लेते हैं.

01

सबसे पहले बात करें बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा सलमान खान फिल्म की सक्सेस को लेकर प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं, टीवी शो बिग बॉस के लिए सलमान खान हर एपिसोड के 6 करोड़ रुपये लेते हैं.

02

बॉलीवुड के किंग खान भी फिल्म फीस के अलावा प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल अपनाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने 35-40 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन साथ ही प्रॉफिट शेयरिंग एग्रीमेंट भी साइन किया था. शाहरुख खान हर फिल्म मुनाफे में 60 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.

03

वैसे तो आमिर खान बहुत कम फिल्म करते हैं लेकिन वे भी शाहरुख और सलमान खान की तरह फिल्म फीस के साथ-साथ मुनाफे में हिस्सेदारी भी मांगते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान करीब प्रॉफिट में 75 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.

04

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी एक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की रकम लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फिल्म कठपुतली के लिए 120 करोड़ रुपये और सिंड्रेला के लिए 135 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अक्षय कुमार की फीस फिल्म बजट के 80 फीसदी तक होती है.

05

अजय देवगन एक फिल्म के लिए करीब 35-40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि, वे भी प्रॉफिट शेयर एग्रीमेंट के साथ फिल्म साइन करते हैं और मुनाफे में 50 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.

06

इसके अलावा रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 70 करोड़, रणवीर सिंह 50 करोड़, टाइगर श्राफ 50 करोड़, वरुण धवन 35 करोड़ और शाहिद कपूर 30 करोड़ रुपये तक लेते हैं.

  • 06

    बॉलीवुड के सुपर स्टार करते मोलभाव, फिल्म फीस के तौर पर लेते करोड़ों, मांगते हैं मुनाफे में भी हिस्सा

    सबसे पहले बात करें बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा सलमान खान फिल्म की सक्सेस को लेकर प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं, टीवी शो बिग बॉस के लिए सलमान खान हर एपिसोड के 6 करोड़ रुपये लेते हैं.

    MORE
    GALLERIES