क्या है डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस- डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के द्वारा ग्राहक चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने, जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सुविधाओं का घर बैठ लाभ ले सकते हैं. इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा.
डोरस्टेप बैंकिंग में मिलेंगी क्या क्या सर्विसेज- इस सुविधा के तहत अकाउंट होल्डर को फाइनेंशियल व नॉन फाइनेंशियल बैंकिंग सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी. नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज में चेक, डिमांड ड्राफ्ट आदि उठाना, अकांउट स्टेटमेंट की जानकार, नया चेक प्राप्त करना, टर्म डिपॉजिट की रसीद प्राप्त करना, फॉर्म 16 सर्टिफिकेट, फॉर्म 15G/15H जमा करना आदि शामिल है. जबकि, फाइनेंशियल सर्विसेज में कैश डिपॉजिट या कैश विड्रॉल की सुविधा मिलेगा.
डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कैसे करें रजिस्टर- बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर किया जा सकता है. इस सर्विस का लाभ लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. यह विकल्प बैंक ब्रांच से 5 किलोमीटर की दूरी तक ही मिलेगी. साथ ही, डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS सुविधा को भी ऐक्टिवेट करना होगा. जैसे ही डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस भेजा जाएगा.
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में लेनदेन की लिमिट- अगर आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में है तो कैश डिपॉजिट व विड्रॉल की न्यूनतम रकम 5,000 रुपये और अधिकतम रकम 25,000 रुपये है. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में मिनिमम लिमिट 1,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 20,000 रुपये की है. कैश विड्रॉल के लिए रिक्वेस्ट से पहले बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा.
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के लिए देने होंगे क्या चार्जेज- एसबीआई में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए प्रति विजिट 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज के रूप में देना होगा. इसी प्रकार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में यह चार्ज 200 रुपये प्लस जीएसटी प्रति विजिट है. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में यह चार्ज 50 रुपये प्लस जीएसटी ओर 150 रुपये कन्वेनैंस चार्ज के रूप में देना होगा. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए ये चार्जेज बैंकिंग एजेंट को नहीं देने होंगे. रिक्वेस्ट पूरा होने के बाद यह सर्विस आपके बैंक अकाउंट से ही कट जाएंगे.
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव
PICS: पंजाबी एक्ट्रेस Kainaat Arora की अदाओं पर फिदा हैं लोग, दिव्या भारती की हैं चचेरी बहन