मौजूदा दौर में लोगो की चाह डायमंड (हीरे) की तरफ काफी बढ़ी है. ऐसे में अगर आप डायमंड के शौकीन हैं तो आपको बहुत अलर्ट रहकर डायमंड खरीदना चाहिए, क्योंकि इसमें धोखे की काफी संभावना रहती है. असली और नकली डायमंड की पहचान करना भी थोड़ा कठिन है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आसानी से इसकी पहचान की जा सकती है-
तनिष्क के बिजनेस मैनेजर मुनीश कुमार का कहना है कि डायमंड ज्वैलरी खरीदते वक्त 4 सी यानी कट, क्लैरिटी, कैरेट, कलर का ध्यान रखा जाना चाहिए और ऑथेंटिसिटी सर्टिफिकेट ज़रूर जांच लें.
इस सर्टिफिकेट पर स्टैम्प और हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए. आईआईजी और जीआईए सर्टिफिकेट का काफी महत्व होता है. बिना बिल के कभी भी ज्वैलरी न लें. डायमंड की विश्वसनीयता की जांच करा सकते हैं. आईआईजी, जीआईए या सरकारी लैब में इसका टेस्ट मुमकिन है. ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदते वक्त भी सर्टिफिकेट और कीमत पर ध्यान दें. अगली स्लाइड में जानिए कैसे आप घर पर असली हीरे को पहचान सकते हैं-
इसके लिए हीरे को मुंह के सामने लाएं और मुंह से भाप निकालेें, जैसे आप कभी-कभी अपने चश्मे के ग्लास को साफ करने के लिए करते हैं. अगर हीरे पर भाप जमे तो समझ लीजिए वो नकली है और यदि भाप म्वॉइश्चर में बदल जाए तो मान लीजिए कि आप असली हीरे के मालिक हैं.
हीरे के कोणों से आर-पार देखिए. अगर इंद्रधनुष की तरह अलग-अलग रंग दिखाई दे तो हीरा असली है, पर अगर कोई रंग ना दिखे और केवल सफेद दिखे तो समझ लीजिए आप नकली पत्थर थामे हुए हैं.
हीरे को पानी में डालिए, अगर वह डूब जाये तो असली और तैरने लगे तो नकली. पत्थर को एक पानी के गिलास में डालें और देखें कि क्या वह नीचे डूबता है: अपने उच्च घनत्व की वजह से, एक असली हीरा डूब जाएगा. एक नकली हीरा सतह के शीर्ष पर या ग्लास के मध्य में तैरेगा.
हीरा रोशनी का बेहतरीन परावर्तक होता है, यानी वह प्रकाश को रिफ्लेक्ट कर देता है. अब आप एक अखबार लीजिये और हीरे के आर-पार उसे पढ़ने का प्रयास करें, अगर अक्षर पढ़ने में आ जाए तो हीरा नकली है और कुछ ना दिखाई दे तो एक दम सौ टका असली.
पत्थर को गर्म करें और देखें कि क्या वह टूटता है या नहीं: संदिग्ध पत्थर को एक लाइटर से 30 सेकंड के लिए गर्म करें और फिर उसे सीधे ठंडे पानी के एक गिलास में डालें. तेजी से फैलाव और सिकुड़न कांच या क्वार्टज की तरह कमज़ोर सामग्रियों की तन्य शक्ति को अभिभूत करेगा, जो पत्थर को अंदर से चकनाचूर करेगा. असली हीरा काफी मज़बूत होता है और उसे कुछ नहीं होगा.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा