Hurun Global Rich List 2023: सबसे अधिक अरबपतियों के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 के अनुसार दुनियाभर में अमीरों की संख्या घट रही है, लेकिन भारत में इसके विपरीत इनकी संख्या बढ़ रही है.
Hurun Global Rich List 2023: सबसे अधिक अरबपतियों के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 के अनुसार दुनियाभर में अमीरों की संख्या घट रही है, लेकिन भारत में इसके विपरीत इनकी संख्या बढ़ रही है. (Image : Canva)
दुनिया भर के 18 इंडस्ट्री और 99 शहरों से 176 नए अरबपति पैदा हुए हैं. इनमें से 16 अरबपति भारत से हैं. भारतीय अरबपतियों की संपत्ति पिछले 5 सालों में 360 अरब डॉलर बढ़ी है. (Image : Canva)
हुरुन 1998 में लंदन में स्थापित एक रिसर्च, लग्जरी पब्लिशिंग और इवेंट ग्रुप है. यह भारत, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्जमबर्ग में सक्रिय है. (image : Canva)
भारत में सबसे ज्यादा अरबपति देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते हैं. माया नगरी मुंबई को 66 अरबपतियों ने अपना ठिकाना बनाया है. कुमार मंगलम बिड़ला, दिलीप संघवी और उदय कोटक जैसे धनकुबेर मुंबई में रहते हैं.
देश की राजधानी अरबपतियों के रहने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. यहां 39 अरबपति निवास करते हैं. देश के धनी लोगों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल अरबपति शिव नडार नई दिल्ली में रहते हैं.
अरबतियों को घर बनाने के लिए जो शहर मुंबई और नई दिल्ली के बाद भाया है, वह बेंगलुरु है. यहां 21 अरबपतियों के घर हैं.
भारत के बहुत से अरबपति देश के टियर-2 और 3 शहरों में रहते हैं. भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी, गौतम अदानी अहमदाबाद में रहते हैं. इस बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक और देश के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति साइरस पूनावाला का घर पुणे में है. (Image : Canva)
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत