Income Tax 2023 Budget : बजट 2023 में इनकम टैक्सपेयर्स के लिए पिछले 8 साल से जारी सूखे को खत्म कर दिया गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया है कि पुराने के साथ नए टैक्स रेजीम को भी आकर्षक किया जाए ताकि लोग उसे चुनें. टैक्स स्लैब की दरों को घटाकर सभी वर्ग को राहत दी गई और अब कम से ज्यादा कमाई करने वालों को भी पैसे बचाने में मदद मिलेगी.
नए टैक्स रेजीम में 7 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर पहले जहां 23,400 रुपये का टैक्स देना पड़ता था, वहीं अब इस कमाई पर 15,600 रुपये का टैक्स देना होगा. यानी इस पर 7,800 रुपये का फायदा होगा. हालांकि, इस आय तक शामिल टैक्सपेयर्स को अब रिबेट मिलेगी जिससे उनकी देनदारी शून्य हो जाएगी.
नौकरीपेशा व्यक्ति अगर सालाना 8 लाख रुपये कमाता है तो पहले उसे इस कमाई पर 46,800 रुपये इनकम टैक्स के रूप में चुकाने पड़ते थे. टैक्स की दरें घटाने के बाद अब करदाताओं को 8 लाख तक की कमाई पर 36,400 रुपये का टैक्स चुकाना होगा. यानी आपको सीधे तौर पर 10,400 रुपये की टैक्स बचत होगी.
9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले को अभी तक जहां 62,400 रुपये का इनकम टैक्स चुकाना होता था, वहीं अब नई दरें लागू होने के बाद यह देनदारी घटकर 46,800 करोड़ रुपये हो जाएगी. यानी 9 लाख की सालाना कमाई करने वाला व्यक्ति अब हर साल टैक्स पर 15,600 रुपये बचा सकेगा.
इसी तरह 10 लाख रुपये सालाना कमाने वाला नए टैक्स रेजीम में पहले इस पर 78 हजार रुपये का इनकम टैक्स भरता था. टैक्स की दरें घटाए जाने के बाद यह देनदारी गिरकर 57,200 रुपये हो गई है. यानी अब टैक्सपेयर्स को 10 लाख तक की कमाई पर सीधे तौर पर 20,800 रुपये का टैक्स पर फायदा मिलेगा.
हाई सैलरीड क्लास वाले कर्मचारियों को टैक्स में छूट भी बड़ी दी गई है. नए टैक्स रेजीम के तहत पहले जहां 15 लाख रुपये तक की कमाई पर 2.37 लाख रुपये टैक्स देना पड़ेगा, वहीं अब नई दरें लगाने के बाद यह राशि घटकर 1.40 लाख रुपये हो गया है. यानी आपको इस कमाई पर सीधे तौर पर 1,06,600 रुपये टैक्स बचाने में मदद मिलेगी.