बेसिक सैलरी कम कर पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन में कटौती करना अब कंपनियों के लिए आसान नहीं होगा. कंपनियों की चालाकी पर लगाम लगाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है. इसके तहत बेसिक सैलरी के 50 फीसदी से अधिक अलाउंस को भी बेसिक सैलरी का हिस्सा माना जाएगा और कंपनी को इस पर भी पीएफ काटना होगा. इससे कर्मचारियों का पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि पेंशन और ग्रेच्युटी भी बढ़ जाएंंगी.
सीएनबीसी-आवाज से एक्सक्लूसिव बातचीत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य वृजेश उपाध्याय ने कहा कि बेसिक सैलरी के आधार पर पीएफ का दायरा कम होगा. 4 करोड़ में 1.25 करोड़ लोगों का योगदान बेहद कम है. उन्होंने बताया कि बेसिक सैलरी बढ़ने का टैक्स देने पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इससे पेंशन और ग्रेच्युटी बढ़ जाएगी. रिटायरमेंट के बाद सभी को पेंशन बढ़कर मिलेगी.
पीएफ के पैसे नौकरीपेशा लोगों के दिल के बेहद करीब होते हैं. इस छोटी बचत से वे भविष्य के बड़े सपने बुनते रहते हैं. बेशक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वर्ष 2017-18 के लिए इसकी ब्याज दर को कम करके 5 साल के निचले स्तर 8.55% कर दिया है. ऐसे में हमारे लिए उन फायदों को जानना अधिक अहम हो गया है, जो पीएफ पर हमें मुफ्त में मिलते हैं. आज हम ऐसे ही फायदों के बारे में आपको बता रहे हैं-
हालांकि फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि भले ही आपको निष्क्रिय खातों पर भी ब्याज मिल रहा है, इन्हें सक्रिय पीएफ खाते में ट्रांसफर करवा लेना चाहिए या निकाल लेना चाहिए. मौजूदा नियमों के मुताबिक, पांच साल से अधिक समय खाते के लगातार निष्क्रिय ही बने रहने पर इससे पैसे निकालने पर टैक्स देना होगा.
पीएफ से पैसा निकालना भी अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है. खास परिस्थितियों में आप आसानी से तय सीमा तक रकम निकाल सकते हैं. उदाहरण के लिए, हमें मकान खरीदने, बनाने, मकान की रीपेमेंट, बीमारी, उच्च शिक्षा, शादी आदि के लिए पैसे की जरूरत होती है. ऐसी जरूरतों के लिए आप अपनी जमा राशि की 90 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं.
Independence Day 2022 Wishes: आज मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति भरे शुभकामना संदेश
दिशा पाटनी से कम ग्लैमरस नहीं हैं टाइगर श्रॉफ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा, ये तस्वीरें हैं गवाह
PHOTOS: आगरा में यमुना की लहरों के बीच लहराया तिरंगा, मेयर नवीन जैन ने निकाली अनोखी यात्रा
PHOTOS: भोले के साथ आजादी का जश्न, ऋषिकेश के परमार्थ गंगा घाट पर लहराया तिरंगा