कभी चीन के बराबर खड़ा भारत कैसे जीडीपी की जंग में पिछड़ता चला गया
एक दौर था जब भारत और चीन की वैश्विक जीडीपी में हिस्सेदारी बराबर हुआ करती थी. जानिए कैसे दशक दर दशक अंतर बढ़ता गया और चीन हमसे आगे निकल गया.
1/ 6
एक दौर था जब भारत और चीन की वैश्विक जीडीपी में हिस्सेदारी बराबर हुआ करती थी. जानिए कैसे दशक दर दशक अंतर बढ़ता गया और चीन हमसे आगे निकल गया.
2/ 6
1968 में वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 2.17% और चीन की हिस्सेदारी 2.60% हुआ करती थी.
3/ 6
20 साल बाद वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी जहां 1.54% पहुंच गई, वहीं चीन भी नजदीक 1.62% पर खड़ा था.
4/ 6
1998 में भारत की वैश्विक जीडीपी के मुकाबले हिस्सेदारी पहले से कम होकर 1.34% पर पहुंच गई जबकि चीन 3.28% पर था. यहां से चीन विकास की नई उड़ान देखी.
5/ 6
2008 में वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 1.88% तो हुई लेकिन चीन तब तक 7.22% का आंकड़ा छू चुका था.
6/ 6
2018 यानि बीते साल तक वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 3.17% थी. जबकि चीन 15.86% के अप्रत्याशित स्थान पर खड़ा था.
First published: