देश-दुनिया में ऑनलाइन ट्रैवल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. टिकट, हॉलीडे पैकेज, होटल और कार बुकिंग तक अब हर काम ऑनलाइन हो रहा है. आंकड़ों से समझिए दुनिया में कैसे मच रही ऑनलाइन ट्रैवल की धूम?
साल दर साल दुनिया में ऑनलाइन मार्केट का विस्तार हो रही है. 2017 तक ये मार्केट 36184 करोड़ डॉलर का था. जो 2023 तक अनुमानित तौर पर बढ़कर 55 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो जाएगा.
ऑनलाइन ट्रैवल मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हॉलीडे पैकेज की है. ये बाजार 19419.1 करोड़ डॉलर का है. इसके बाद होटल, वेकेशन और क्रूज का बाजार आता है.
उम्र के हिसाब से समझने की कोशिश करें तो 25 से 34 साल की आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन ट्रैवलिंग मार्केट का इस्तेमाल कर रहे हैं. अभी सीनियर सिटीजन में ये ट्रेंड कम देखने को मिल रहा है.
ऑनलाइन ट्रैवल मार्केट पर खर्च करने वालों में सबसे ज्यादा लोग उच्च कमाई वाले वर्ग से आते हैं. उसके बाद मध्यम कमाई वाले लोग इस लिस्ट में शामिल हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस