देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो सस्ते हवाई सफर का मौका दे रही है. 13वां एनिवर्सिरी सेल लॉन्च किया है. इसमें रियायती दरों में एयर टिकट बुक कराए जा सकते हैं. ऑफर के तहत घरेलू रूट पर हवाई सफर का शुरुआती किराया 999 रुपये है.
अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए किराये की शुरुआती कीमत 3499 रुपये रखी गई है. इंडिगो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एनिवर्सरी सेल के तहत टिकट की बुकिंग 31 जुलाई 2019 से 4 अगस्त 2019 के बीच कराई जा सकती है. वहीं, इस बुकिंग पर ट्रैवल 15 अगस्त 2019 से 28 मार्च 2020 के बीच किया जा सकता है.
(1) भारतीय एयरलाइंस कंपनियां सस्ते हवाई सफर के लिए समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर या स्पेशल सेल लेकर आती हैं. यदि आप भी अगले छह-सात महीने (15 अगस्त से 28 मार्च 2020 के बीच) में ट्रैवल प्लान्ड है तो सस्ते में हवाई सफर कर सकते हैं. भारतीय एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) अपनी 13वीं सालगिरह पर खास ऑफर के तहत यह मौका दे रही है.
(2) कैशबैक ऑफर भी जान लीजिए-इंडिगो की सेल के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर छूट मिल रही है. बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसके लिए मिमिमम ट्रांजैक्शन 4000 रुपये का होना चाहिए.
(3) अधिकतम 10000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. यह कैशबैक 4 अगस्त 2016 तक ही हासिल किया जा सकता है.इंडिगो की इस सेल पर यस बैंक भी कैशबैक दे रहा है. बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए इंटरनेशनल रुट की टिकट बुकिंग पर फ्लैट 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. शर्त यह है कि कम से कम 10 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन होना चाहिए. इसका फायदा 4 अगस्त 2019 तक ही उठाया जा सकता है.
(4) बुकिंग से पहले कुछ शर्तें जान लेना जरूरी- इंडिगो की एनिवर्सिरी सेल के तहत टिकट बुक करने से कुछ शर्तों को जान लेना जरूरी है. ताकि बाद में किसी खास नियम के चलते कस्टमर को मानसिक या आर्थिक रूप से परेशान न होना पड़े.
(5) इंडिगो सेल के तहत न्यूनतम किराया एकतरफ का है. इसमें सभी टैक्स शामिल है. हालांकि ऑफर के तहत सीटों की संख्या सीमित है.सबसे अहम शर्त यह है कि टिकट किराया और फ्लाइट शेड्यूल में बिना किसी अग्रिम सूचना के कंपनी की तरफ से बदलाव किया जा सकता है.
(6) यह ऑफर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) की तरफ से है. कस्टमर इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग 31 जुलाई को संबह 6 बजे से 4 अगस्त रात 23.59 तक कर सकते हैं.सेल का फायदा ऑफर अवधि की बुकिंग के दौरान ही वैध है. डिर्पाचर से 15 दिन पहले बुकिंग होनी चाहिए.
(8) इंडिगो की ग्रुप बुकिंग्स पर यह ऑफर मान्य नहीं होगा. कंपनी का यह ऑफर भारतीय कानून के दायरे में है. यदि किसी भी तरह का विवाद होता है निपटारा नई दिल्ली न्यायाधिकार के तहत होगा.
इंडिगो की वेबसाइट पर नियम और शर्तों का पूर ब्योरा है. टिकट बुकिंग से पहले जरूर पढ़ लें.