हम आपको ऐसी ही एक युवा लड़की की कहानी बता रहे हैं, जो निवेश और बचत के कुछ कमाल के टिप्स अपनाकर महज 29 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गई और अब आराम से जिंदगी बिताने के लिए रिटायरमेंट की प्लानिंग में जुट गई है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस की रहने वाली केटी टी ने सिर्फ बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश के जरिये ही अपना बैंक बैलेंस बढ़ाया और करोड़ों का फंड जुटा लिया. ((Credit- Facebook/Millennial Money Honey))
केटी टी ने सेविंग और निवेश के टिप्स अपनाकर 29 साल की उम्र में करीब 7 करोड़ रुपये का फंड जुटा लिया है. केटी का कहना है कि फंड बढ़ाने का पहला टिप्स है अपने खर्चों पर लगाम कसना. मैंने जबसे बचत के बारे में सोचना शुरू किया, सभी तरह के गैर-जरूरी खर्चे बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि पहले जिम, सैलून और आईलैशेज पर 50 हजार रुपये तक खर्च कर देती थी, लेकिन अब इन खर्चों को बंद कर दिया और इन पैसों को निवेश करने लगी.
केटी ने कहा कि आपको हमेशा ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए. पहले मैं ग्राफिक्स डिजाइन वाली कंपनी में काम करती थी, जहां पैसे काफी कम थे. मैं वहां से निकलकर आईटी कंपनी में आ गई तो पैसे भी ज्यादा मिलने लगे. आपको भी हमेशा वहीं नौकरी करने के बारे में सोचना चाहिए जहां आपको पैसे ज्यादा मिलें.
केटी बताती हैं कि उन्होंने तीसरी टिप्स ये अपनाई कि अपने पैसों को काम पर लगा दिया. अगर हमें अपना बैलेंस बढ़ाना है तो सिर्फ सेविंग से काम नहीं चलेगा, बल्कि आपको निवेश पर भी ध्यान देना होगा. यही कारण है कि मैंने अपने पैसों का निवेश रिटायरमेंट फंड, इंडेक्स फंड, हेल्थ सेविंग अकाउंट में किया और फायदा उठाया.
भरतपुर विमान हादसा: 12 फीट गहरा गड्डा हुआ, 500 मीटर के दायरे में फैला मलबा, पायलट लापता
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट