वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर अब और आसान होगा. वैष्णो देवी भवन से भैरों मंदिर के लिए रोप वे परियोजना शुरू हो गई है. मां वैष्णो देवी भवन से भैरों घाटी का सफर अब 3 मिनट में हो सकेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों के लिए इकोनॉमी पैकेज लाया है. इस इकोनॉमी पैकेज की कीमत 2490 रुपये है. इसमें रेल यात्रा के किराए के साथ ब्रेकफास्ट और ठहरना भी शामिल है. इस पैकेज को कभी भी बुक किया जा सकता है क्योंकि ट्रेन रोजाना रात 20.50 बजे नई दिल्ली से बनकर चलती है. आपको बता दें कि यह यात्रा स्लीपर क्लास में बुकिंग के जरिए करवाई जाएगी.
पैकेज के तहत यात्रा नई दिल्ली से कटरा तक की होगी इसके बाद कटरा से नई दिल्ली की ट्रेन से वापसी भी शामिल है. इस यात्रा में ब्रेकफास्ट और ठहरने की सुविधा शामिल होगी. यात्रियों को कटरा में आईआरसीटीसी के गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा. पैकेज की प्रति व्यक्ति कीमत 2490 रुपये है 5-11 साल के बच्चे को भी पैकेज की पूरी कीमत देनी होगी क्योंकि बच्चे को भी पूरी सीट मिलेगी. यात्रियों के कटरा में बाणगंगा तक छोड़ा जाएगा और वहीं से पिक-अप भी किया जाएगा यहीं से वैष्णों देवी मंदिर की पैदल यात्रा शुरू होती है.
पैकेज कैंसिल करने के नियम- यात्रा शुरू होने से 15 दिन से पहले कैंसिल कराते हैं तो 100 रुपए प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. यात्रा से 8-14 पहले कैंसिल कराने पर पैकेज का 25% कैंसिलेशन चार्ज लगेगा. यात्रा से 4-7 पहले कैंसिल कराने पर पैकेज का 50% कैंसिलेशन चार्ज लगेगा. यात्रा शुरू होने से 4 दिन पहले पैकेज कैंसिल कराने पर पैकेज का 100% कैंसिलेशन चार्ज देना होगा.
IPL 2022: जीती मुंबई इंडियंस और लॉटरी लगी RCB की, देखें प्लेऑफ में पहुंचने के जश्न की तस्वीरें
भोजपुरी क्वीन Shweta Mahara ने फैंस को दिखाया मॉडर्न लुक, सीरियस पोज में भी कयामत ढाती दिखीं एक्ट्रेस
ईशा गुप्ता ने वनपीस में दिखाया अपना ग्लैमर तो वारिना हुसैन ने अपने दिलकश अदाओं से किया फैंस को दीवाना
कार्तिक आर्यन नहीं तोड़ना चाहते अपनी रोमांटिक हीरो वाली इमेज, कहा- 'मैं तो करूंगा'