Income Tax Return: कैसे खुद फाइल करें आईटीआर, 15 इंफोग्राफिक्‍स में समझें पूरी प्रक्रिया

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई करीब है. अगर किसी व्यक्ति की सैलरी, घर के किराए या अन्य तरीकों से सालाना आय 50 लाख रुपये तक की है तो उसे आईटीआर-1 फॉर्म भरना होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आईटीआर-1 यानी सहज फॉर्म को कैसे आसानी से भरा जा सकता है.

First Published: