Home / Photo Gallery / business /kiara sidharth marriage most expensive bollywood wedding ranveer deepika anushka virat koh...

Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?

Bollywood Expensive Wedding : फिल्‍मी सितारों की हर बात निराली है. रूपहले पर्दे पर सपनों जैसे किरदार निभाने वाले हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भी सबसे हटकर दिखते हैं. उनका स्‍टाइल और पहनावा फैशन बन जाता है. ऐसे में उनकी शादियां तो खास होनी ही चाहिए. हाल में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी बड़े राजसी ठाट-बाट से अपनी शादी की, जिसमें करोड़ रुपये खर्च हुए. हम बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों पर चर्चा करेंगे.

01

Kiara-Sidharth Wedding : 'शेरशाह' मूवी के इस कपल ने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. दोनों ने राजस्‍थान के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शादी का समारोह पूरा किया. इकोनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, इस पैलेस का रोजाना किराया 1.5 से 2 करोड़ रुपये है. शादी में तीन दिन के समारोह पर कुल 6 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

02

Katrina-Vicky Wedding : बॉलीवुड स्‍टार जोड़ी कैटरीना कैप और विक्‍की कौशल ने भी राजस्‍थान के सवाई माधोपुर जिला स्थित बरवारा फोर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. bollywoodlife.com के मुताबिक, इस शादी में भी करीब 4 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

03

Ranveer-Deepika Wedding : बॉलीवुड के इस स्‍टार कपल ने इटली स्थित लेक कोमो नामक जगह पर अपनी शादी की थी. शादी की वेडिंग सेरमनी विला डेल बालबियानो में हुई थी, जिसका एक दिन का खर्च करीब 24 लाख रुपये रहा. शादी पर भी करीब 77 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

04

Anushka-Virat Wedding : फिल्‍म और क्रिकेट की जोड़ी ने भी इटली के बोरगो रिजॉर्ट में अपनी शादी की थी. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस वेडिंग में अनुष्‍का की रिंग ही 1 करोड़ रुपये की थी और पूरी शादी पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

05

Priyanka-Nick Wedding : इस देसी-विदेशी जोड़े ने भी जोधपुर के उम्‍मेद भवन पैलेस में अपनी शादी की थी. इस भवन का एक दिन का किराया करीब 64 लाख रुपये है, जहां 5 दिन चल चली शादी की रस्‍मों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए. अनुमान है कि इस शादी पर करीब 105 करोड़ का खर्चा आया था.

06

Shilpa-Kundra Wedding : फिल्‍म और बिजनेस की इस जोड़ी ने भी अपनी शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया था. खंडाला के एक रिसॉर्ट में 14 साल पहले हुई इस शादी में शिल्‍पा शेट्टी ने करीब 50 लाख का लहंगा पहना था. इस वेडिंग पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. photo vogue

  • 06

    Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?

    Kiara-Sidharth Wedding : 'शेरशाह' मूवी के इस कपल ने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. दोनों ने राजस्‍थान के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शादी का समारोह पूरा किया. इकोनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, इस पैलेस का रोजाना किराया 1.5 से 2 करोड़ रुपये है. शादी में तीन दिन के समारोह पर कुल 6 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

    MORE
    GALLERIES