आपका नजदीकी डाकघर अब बैंक बन गया है. अब आप दूसरे बैंकों की तरह इसमें पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं. यह आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेेेज भी देगा.देश के सभी 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक बन जाएंगे. इसका नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक है. बड़ी बात यह है कि यहां आपको पोस्ट ऑफिस की सामान्य बचत जमा से 1.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
देश के पुराने बैंक एटीएम और अन्य इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए पैसे चार्ज करते है, लेकिन पोस्टऑफिस पेमेंट बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए अपने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा. अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं. इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
पोस्ट ऑफिस से 1.5 फीसदी ज्यादा ब्याज-इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट होंगे- रेगुलर सेविंग्स अकाउंट 'सफल', बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) 'सुगम' और BSBDA स्मॉल सेविंग्स अकाउंट 'सरल'. इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 5.5 फीसदी रहेगी, जो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के ब्याज से 1.5 फीसदी ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस अभी 4 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है.
डोरस्टेप बैंकिंग-इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देगा. इसके तहत कस्टमर ऑन बोर्डिंग, कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शन (डिपॉजिट व विदड्रॉल), नॉन-कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शंस (रेमिटेंस), नॉन-कैश बेस्ड नॉन फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शन (बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट) शामिल हैं. हालांकि इसके लिए कुछ चार्ज भी तय हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में हर तरह के चार्ज की जानकारी आपको https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/IPPBScheduleofCharges.pdf पर मिल जाएगी.
इस बैंक की परिकल्पना रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की थी. माना जा रहा है कि इससे बैंकिंग सेक्टर में विविधता आएगी और अब तक बैंकिंग व्यवस्था से दूर रही जनता भी जुड़ेगी. कोई भी उपभोक्ता अपने पहचान पत्र के जरिए इससे जुड़ सकता है. इसके जरिए बैंक ख़ाता खुलवाने के झंझटों से आप बच सकते हैं और कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ सकते हैं.
I Love You साक्षी भाभी से लेकर Sorry सचिन सर तक, IPL की रोचक तस्वीरें
फ्लाइट में देरी पर अब आपको मिलेंगे 20 हजार रुपए! सरकार का है प्रस्ताव
बिना कमर्शियल लाइसेंस के ऑटो-टैक्सी चलाने पर अब नहीं कटेगा चालान, ये रही वजह
बिना हाथों से चलाता है साइकिल और दिन भर करता है खेतो में काम, हैरान कर देंगी तस्वीरें..!