किसी को लुभाने के लिए एक अच्छी खुशबू काफी होती है. इससे अच्छा इंप्रेशन तो जाता है साथ ही अच्छा माहौल भी बनता है. यही वजह है कि फ्रैग्रेंस और डियोडरेंट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. 2018 में इस बाजार के 72.7 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. आप भी अच्छी महक के लिए परफ्यूम खरीदते ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पर्फ्यूम कौनसा है. आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी परफ्यूम बोतल के बारे में.
DKNY Golden Delicious Million Dollar Fragrance: दुनिया में सबसे महंगी है DKNY Golden Delicious Million Dollar Fragrance परफ्यूम. इस पर्फ्यूम की छोटी सी शीशी भी 10 लाख डाॅलर यानी लगभग 7 करोड़ रुपए की आती है. इस परफ्यूम की खासियत यह है की इसे नामी डिजायनर DKNY ने मशहूर ज्वेलरी डिजायनर Martin Katz के साथ मिलकर तैयार किया है.
इसकी बाेतल के ढक्कन में 2.43 कैरट का यलो कैनरी डायमंड लगा है. शीशी पर 4.03 कैरट का rose-cut डायमंड, 3.07 कैरट का oval-cut रूबी, ब्राजील से लाया गया 1.06 कैरट का Paraiba tourmaline, 4 rose-cut डायमंड, ऑस्ट्रेलिया से लाए गए 15 गुलाबी डायमंड, श्रीलंका से लाया गया 7.18 कैरट का oval Cabochon मूंगा और 2,700 व्हाइट डायमंड समेत 183 पीले पुखराज पत्थरों से सजावट कर न्यूयॉर्क की स्काईलाइन बनाई गई है. इस शीशी को तैयार करने में 1500 घंटे लगे. इसे बेचकर जो रकम मिली उसे ‘Action Against Hunger’ चैरिटी संस्था को दे दिया गया.
Clive Christain No. 1 Imperial Majesty Perfume: यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा परफ्यूम है. महिलाओं के इस परफ्यूम की कीमत 12,721 डॉलर यानी 9.34 लाख रुपए प्रति औंस है. एक औंस 28 ग्राम के बराबर होता है. इसकी शीशी 18 कैरट सोने से बनी है और इसमें पांच कैरट का ब्रिलियंट कट डायमंड जड़ा है.
Baccarat Les Larmes Sacrees de Thebes: दुनिया का तीसरा सबसे महंगा परफ्यूम प्रति औंस पांच लाख रुपए का आता है. इसकी शीशी Baccarat कंपनी के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार की गई है और इसके ढक्कन पर दुर्लभ पत्थरों में से एक amethyst crystal लगा है.
Chanel Grand Extrait: पर्फ्यूम इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध ब्रांड शनेल का यह परफ्यूम दुनिया में चाैथा सबसे महंगा परफ्यूम है. इसकी कीमत 3.08 लाख रुपए है. शनेल ने इसे 1921 में बनाया था. महिलाओं के इस इत्र को ताजे फूलों के पराग से बनाया गया था. इसे खूबसूरती से तराशी हुई शीशी में पैक किया गया है. आज भी इत्र के शौकीन लोग इसे अपने कलेक्शन में जोड़ने को बेताब रहते हैं.
Clive Christian No. 1: 2001 और 2006 में यह इत्र दुनिया का सबसे महंगा इत्र था. फिलहाल यह 1.57 लाख रुपए प्रति औंस कीमत में मिलता है और दुनिया का पांचवां सबसे महंगा इत्र है. इस इत्र को क्रिस्टल की शीशी में पैक किया गया है जिसका ढक्कन 24 कैरट गोल्ड प्लेटिड स्टर्लिंग सिल्वर और सॉलिटेयर डायमंड से बना है.
Hermès 24 Faubourg: यह दुनिया का छठा सबसे महंगा इत्र है. इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए प्रति औंस है. इस इत्र की अब तक सिर्फ 1000 एक्सक्लूसिव शीशियां ही बनाई गई हैं.
Caron Poivre: सातवें सबसे महंगे इत्र की कीमत 75 हजार रुपए प्रति अौंस है. इस इत्र को 1954 में बनाया गया था. यह सातवां सबसे महंगा परफ्यूम है.
Joy by Jean Patou: दुनिया के आठवें सबसे महंगे इत्र की कीमत 62,453 रुपए प्रति औंस है. हर साल सिर्फ 50 लिमिटेड एडीशन शीशियां ही बनाई जाती हैं. एक शीशी इत्र बनाने में 28 दर्जन गुलाब और 10,600 जैसमीन के फूल लगते हैं.
JAR Bolt of Lightning: महिलाओं के लिए यह फ्लोरल सेंट 2001 में लांच हुआ था. इसकी कीमत 56 हजार प्रति औंस है. यह नवें नंबर पर है.
Annick Goutal Eau d’Hadrien: इसे 1981 में लांच किया गया था. इसकी कीमत लगभग 32 हजार रुपए प्रति औंस है. यह दसवें नंबर पर है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस