कोटक महिंद्रा बैंक अब एसबीआई से भी आगे बढ़ गया है. सोमवार को उसने मार्केट कैप के मामले में देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक को पीछे छोड़ दिया. उससे आगे अब सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही रह गया है.
कभी ब्रॉकिंग और डील मेकिंग करने वाला कोटक महिंद्रा बैंक अब एसबीआई से भी आगे बढ़ गया है. सोमवार को उसने मार्केट कैप के मामले में देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक को पीछे छोड़ दिया. उससे आगे अब सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही रह गया है. सोमवार के कारोबार में कोटक के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी आई और शेयर 1174 रुपए के भाव पर पहुंच गया. इस तरह उसका मार्केट कैप बढ़कर 223732 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एसबीआई का मार्केट कैप थोड़ा गिरकर 2.22 लाख करोड़ रुपए रह गया.
उदय कोटक द्वारा प्रोमोटेड कोटक महिंद्रा लगातार तरक्की कर रहा है. जबकि सरकारी बैंक लगातार बैड लोन और बढ़ती डिफॉल्ट समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसीलिए वे बड़े लोन देने से भी बच रहे हैं और रिटेल बिजनेस पर अधिक फोकस कर रहे हैं. जबकि रिटेल बिजनेस पर अभी प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का दबदबा है.
उदय कोटक द्वारा प्रोमोटेड कोटक महिंद्रा लगातार तरक्की कर रहा है. जबकि सरकारी बैंक लगातार बैड लोन और बढ़ती डिफॉल्ट समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसीलिए वे बड़े लोन देने से भी बच रहे हैं और रिटेल बिजनेस पर अधिक फोकस कर रहे हैं. जबकि रिटेल बिजनेस पर अभी प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का दबदबा है.
पिछले एक साल में कोटक महिंद्रा के शेयरों में 33 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान उसके कस्टमर्स की संख्या में भी 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि एसबीआई के शेयरों में इस दौरान 15 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. इसी तरह एचडीएफसी और इंड्सइंड बैंक के शेयरों में भी इस दौरान 30 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.
सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने 1174 रुपए का भाव छू लिया जो ऑल टाइम हाई है, जबकि एसबीआई के शेयर में 0.76 फीसदी गिरावट रही और शेयर 249 रुपए के भाव पर बंद हुआ. इस तरह कोटक का मार्केट कैप 4192 करोड़ रुपए बढ़ा और एसबीआई का मार्केट कैप 1965 करोड़ रुपए घट गया.
इस समय निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक देश का सबसे मूल्यवान बैंक है. बैंक का मार्केट कैप करीब 5.04 लाख करोड़ रुपए है. देश के टॉप 10 बैंकों में सिर्फ 3 पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं. हाल में लिस्ट हुए आरबीएल बैंक ने भी टॉप 10 में जगह बना ली है.
बिजनेस में लगातार ग्रोथ से कोटक महिंद्रा बैंक का आउटलुक बेहतर हुआ है. उसकी एसेट क्वालिटी स्थिर है और एनपीए के मामले में भी खास चिंता नहीं है.
मार्केट कैप के आधार देश के टॉप 10 बैंकों की लिस्ट1.HDFC बैंक 5.04 लाख करोड़ रुपए2.कोटक महिंद्रा बैंक 2.23 लाख करोड़ रुपएएसबीआई 2.22 लाख करोड़ रुपएICICI बैंक 1.85 लाख करोड़ रुपएएक्सिस बैंक 1.37 लाख करोड़ रुपएइंड्सइंड बैंक 1.12 लाख करोड़ रुपएयस बैंक 71 हजार करोड़ रुपएबैंक ऑफ बड़ौदा 40 हजार करोड़ रुपएपीएनबी 27 हजार करोड़ रुपए10. आरबीएल बैंक 21 हजार करोड़ रुपए
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!
Sadhvi Story: 25 साल की उम्र में बन गईं साध्वी, अमेरिका के यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, दिलचस्प है पूरी कहानी
ऋतुराज गायकवाड़ के पूरे हुए सात फेरे, क्यूट कपल ने शादी जोड़े से लूटी महफिल, सिक्सर किंग भी हुए शामिल