श्यामोली वर्मा जो भारत की पहली सुपरमॉडल रही हैं, उन्होंने ही पहली बार लैक्मे इंडिया का एड किया था. श्यामोली वर्मा को पहली लैक्मे गर्ल के नाम से जाना जाता है. एड के अलावा इस मॉडल ने लैक्मे के साथ मिलकर काफी काम भी किया है. श्यामोली को हिंदी थ्रिलर मूवी रोग में देखा जा चुका है. (the vouge)
80 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाली सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने भी लैक्मे इंडिया को अपना चेहरा दिया था. दरअसल, लैक्मे को पहले सिर्फ एलीट क्लास का प्रोडक्ट माना जाता था कंपनी ने इस दायरे को तोड़ने के लिए और अपने उत्पाद मध्यम वर्ग तक पहुंचाने के लिए ही रेखा जैसी अभिनेत्री को चेहरा बनाया. उस समय रेखा का स्टारडम भी पीक पर था और मध्य वर्ग की महिलाएं उन्हें काफी पसंद भी करती थीं.
फिर आया 90 का दशक जहां ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. कंपनी ने फिर ऐश पर दांव लगाया और उनके जरिये बदलते और मॉडर्न भारत की पसंद के रूप में अपने उत्पादों का प्रचार करना शुरू किया. हालांकि, ऐश की शुरुआती फिल्मों ने कोई कमाल नहीं किया लेकिन एड की दुनिया में वह काफी नाम बना चुकी थीं. (twitter)
बॉलीवुड की सबसे ताजा-तरीन अभिनेत्री अनन्या पांडेय लैक्मे के ऐड कैम्पेन से जुड़ने वाला सबसे नया चेहरा है. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर कर लैक्मे प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की बात कही है. अनन्या के इंस्टा पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं और उनके वीडियो को 4.5 लाख लाइक्स भी मिले हैं.
निकाह के बाद भी शाहीन के साथ नहीं रहेंगी शाहिद अफरीदी की बेटी? आखिर क्यों होगा ऐसा
मुरलीधरन ने टेस्ट में लिए हैं सबसे तेज 450 विकेट, उसके बाद आता है इन 8 गेंदबाजों का नाम, खास लिस्ट में केवल एक भारतीय
PHOTOS: पटना के इस कॉलेज को मिला भव्य ऑडिटोरियम, 5000 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं यहां
JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल, बताया कहां से मिला आइडिया...