आपने एक, दो, पांच, दस, पचास, सौ, पांच सौ और दो हजार रुपये के नोट को तो देखा होगा और उनका इस्तेमाल भी किया होगा. पर क्या आप जानते हैं कि एक बार देश में एक लाख रुपये का नोट भी छप चुका है. इस नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस की फोटो छपी थी. आपको बता दें कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इसीलिए आज हम आपको इस नोट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बता रहे हैं...
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सरकार के जमाने में एक लाख रुपये का नोट आ चुका था. इस बात की जानकारी नेताजी के चालक रहे कर्नल निजामुद्दीन ने एक बार एक इंटरव्यू में दी थी. एक लाख रुपये का नोट जारी करने वाले आजाद हिंद बैंक को तब के दस देशों का समर्थन प्राप्त था. अगली स्लाइड में जानिए भारत के अलावा और कौन से दस देशों में चलता था एक लाख रुपये का नोट...
आजाद हिंद बैंक की स्थापना वर्ष 1943 में ही हो गई थी. आजाद हिंद सरकार व फौज को समर्थन देने वाले दस देशों वर्मा, क्रोसिया, जर्मनी, नानकिंग (वर्तमान में चीन), मंचूको, इटली, थाईलैंड, फिलीपिंस व आयरलैंड ने बैंक की करेंसी को भी मान्यता दी थी. बैंक की ओर से दस रुपये के सिक्के से लेकर एक लाख रुपये के नोट तक जारी किए गए थे. अगली स्लाइड में जानिए नेताजी ने और कौन से नोट छापे थे...
आजाद हिंद बैंक की ओर से जारी 5000 के नोट की ही जानकारी सार्वजनिक थी, पांच हजार का एक नोट बीएचयू के भारत कला भवन में भी सुरक्षित रखा है, जबकि हाल में एक लाख के नोट की तस्वीर नेताजी की प्रपौत्री राज्यश्री चौधरी ने विशाल भारत संस्थान को उपलब्ध कराया था. अगली स्लाइड में जानिए आजाद हिंद फौज के अफसरों को कितनी तनख्वाह मिलती थी....
नेताजी के बॉडीगार्ड रहे कर्नल निजामुद्दीन को 17 रुपए तनख्वाह मिलती थी. वहीं, आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट की सैलरी 80 रुपए महीने थी. बर्मा में तैनात अफसरों को 230 रुपए तक तनख्वाह मिलती थी. नेताजी ने आजाद हिंद फौज का खुफिया विभाग भी बनाया था. इसमें कम ही लोग थे. इसका नेटवर्क कुछ महीनों में ही भारत के कोने-कोने में फैल गया था. प्रो. श्रीवास्तव के मुताबिक नेताजी ने पनडुब्बी के जरिए कई बार जासूसों को सिंगापुर और बैंकॉक भी भेजा था. जहां से अफसर, ब्रिटिश सेना के बारे में तमाम जानकारियां जुटाकर लौटे थे.
Monalisa glamorous look: ब्लैक कलर के लहंगे में मोनालिसा को देख हो जाएंगे 'लट्टू'! थाम लें धड़कनें
PHOTOS: महिला ASI ने दुष्कर्म की धारा केस से हटाने पर मांगे 10 लाख, 4 लाख लेती पकड़ी गई
Shenaz Treasury B'day Spl: शहनाज ट्रेजरी ने शाहिद कपूर के साथ किया था डेब्यू, अब हैं मशहूर ट्रेवल व्लॉगर
Upasana Singh Birthday: 50 की हुईं टीवी की 'पिंकी बुआ',बर्थडे पर जानिए उपासना सिंह के बारे में कुछ खास बातें