मोदी सरकार महिलाओं के लिए चलाती है ये 5 खास योजनाएं! घर बैठे ऐसे उठाएं फायदा

International Women's Day 2019: भारत में भी महिलाओं को हर पहलू से सक्षम बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजना चलाती है. आइए जानें इसके बारे में...

01

Women's Day wishes: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2019) मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी वुमन्स डे की एक खास थीम रखी गई है जिसका नाम है #BalanceforBetter. आपको बता दें कि दुनिया भर में सरकारों की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं.देश में भी महिलाओं को हर पहलू से सक्षम बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजना चलाती है. आ...

02

(1) उज्ज्वला योजना- केंद्र की मोदी सरकार देश में सभी परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए उज्जवला योजना चलाती है. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिलता है. इस योजना में केंद्र सरकारी तेल कंपनियों को प्रति कनेक्शन 1,600 रुपये की सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी सिलेंडर की जमानत और फिटिंग शुल्क के लिए होती है. ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना होता है...

03

(2) वन स्‍टॉप सेंटर- यह स्कीम 1 अप्रैल 2015 को शुरू की गई है. यह ‘निर्भया’ फंड से लागू हुई है. यह योजना उन महिलाओं को शरण देती हैं जो किसी तरह की हिंसा का शिकार हुई हैं. इसके तहत पुलिस डेस्‍क, कानूनी, मेडिकल सर्विस देने का काम किया जाता है. इस योजना के लिए टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर 181 है.

04

(3) महिला ई-हाट-इस योजना के तहत घर पर रहने वाली महिलाओं को आर्थिक तौर पर मज़बूत करना है. ई-हाट की मदद से कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती है. सरकार इसका कोई चार्ज भी आप नहीं लेती है.

05

(4) महिला शक्ति केंद्र योजना- महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत,आंगनवाड़ी केंद्र जिले के हर गांव में महिला शक्ति केंद्र का रूप लेगा. इन केंद्रों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ट्रेनिंग और सामुदायिक भागीदारी के ज़रिए क्षमता विकास पर ज़ोर दिया जाएगा.यह केंद्र देश के अति पिछड़े जिलों में खोले जाते हैं.

06

(5) सुकन्या समृद्धि योजना- अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश प्लान तलाश रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह अकाउंट खुलवा सकता है.

07

1 जनवरी 2019 से इस योजना में 8.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है. इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था. स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगी, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो.

  • 07

    मोदी सरकार महिलाओं के लिए चलाती है ये 5 खास योजनाएं! घर बैठे ऐसे उठाएं फायदा

    Women's Day wishes: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2019) मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी वुमन्स डे की एक खास थीम रखी गई है जिसका नाम है #BalanceforBetter. आपको बता दें कि दुनिया भर में सरकारों की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं.देश में भी महिलाओं को हर पहलू से सक्षम बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजना चलाती है. आइए जानें इसके बारे में...

    MORE
    GALLERIES