LIC ने बंद की ये पॉलिसी, अगर आपके पास है तो जानिए अब क्या करें?

LIC अपनी हिट पॉलिसी जीवन अक्षय की बिक्री एक दिसंबर 2017 से बंद कर चुकी है. इसके अलावा कई और पॉलिसी बंद हो चुकी है. फटाफट देखिए पूरी लिस्ट

01

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपनी हिट पॉलिसी जीवन अक्षय की बिक्री एक दिसंबर 2017 से बंद कर चुकी है. इसके अलावा एलआईसी ने कई और अपनी पॉलिसी बंद की है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लगातार ब्याज दरें घटने की वजह से इस पॉलिसी पर निवेशकों को अच्छे रिटर्न देना मुश्किल हो रहा था. इसीलिए पॉलिसी को बंद किया. आपको बता दें कि एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर इस तरह की बंद पॉलिसी की जनकार...

02

ये पॉलिसी हो चुकी हैं बंद- एलआईसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार-अब कोई भी निवेशक, जीवन सुगम, जीवन वैभव (एकल प्रीमियम बंदोबस्ती आश्वासन योजना), जीवन वृद्धि, फ़ॉर्च्यून प्लस प्लान, वेल्थ प्लस, मार्केट प्‍लस - I, प्रॉफ़िट प्लस, मनी प्लस I, चाइल्‍ड फ़ॉर्च्यून प्लस, जीवन साथी प्लस, समृद्धि प्लस, पेंशन प्लस, जीवन निधि, नव जीवन धारा-I, नयी जीवन सुरक्षा - I, हेल्थ प्लस attached file is ...

03

जीवन मित्र (तिगुनी सुरक्षा), धन वापसी योजना-25 वर्ष, जीवन मित्र (दुगुनी सुरक्षा),  जीवन प्रमुखआजीवन पॉलिसी, आजीवन पॉलिसी-सीमित भुगतान, द्विवर्षीय अस्थायी बीमा पॉलिसी, जीवन मित्र (दोगुनी सुरक्षा बंदोबस्ती योजना),  जीवन अमृत, जीवन सुरभि - 25 वर्ष, जीवन सुरभि - 15 वर्ष, आजीवन पॉलिसी एकल प्रीमियम, जीवन अनुराग, चाइल्ड फ्युचर योजना, चाइल्ड करिअर योजना , जीवन साथी, जीवन श्री- I

04

जीवन अंकुर, बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी (सीमित भुगतान), विवाह बंदोबस्ती अथवा शैक्षणिक, अनमोल जीवन-I, वार्षिकी योजना, जीवन छाया, कोमल जीवन, जीवन किशोर, धन वापसी योजना-20 वर्ष, जीवन तरंग, नयी बीमा गोल्ड,  बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी, बीमा निवेश २००५, जीवन सरल पॉलिसी बंद हो चुकी है.

05

इसके अलावा जीवन आनंद, बीमा बचत, जीवन आधार, जीवन विश्वास, जीवन आनंद, जीवन दीप, जीवन मंगल, जीवन मधुर, इंडोवमेंट प्लस, नई जीवन निधि, अमूल्य जीवन - I, फ्लेक्सी प्लस, जीवन सुरभि - 20 वर्ष, जीवन भारती 1, हेल्थ प्रोटेक्शन प्लस, परिवर्तनशील अवधि बीमा पॉलिसी, एलआईसी की जीवन शगुन योजना, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश नहीं कर सकता है.

06

अगर किसी के पॉलिसी है तो क्या करें- एक्सपर्ट्स  बताते हैं कि पहले से किसी के पास पॉलिसी है तो उसे घबराने की जरुरत नहीं है. पॉलिसी की मैच्योरिटी पर उसे पॉलिसी बॉन्ड में बताई गई सभी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन निवेशकों एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें भविष्य में इन पॉलिसी को खरीदने के झांसे में नहीं आना है.

07

इसलिए किया बंद करने का फैसला- एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कोई भी बीमा कंपनी अपनी पॉलिसी तब बंद करती है जब उसे उस पर कंपनी की आमदनी घट जाती है. पिछले साल एलआईसी ने जीवन अक्षय पॉलिसी को बंद करते वक्त कहा था कि उसे 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों (सरकारी बॉन्ड), जिन पर 7.05 प्रतिशत ब्‍याज मिलता है, की तुलना में उच्‍च ब्‍याज दर बनाए रखना एलआईसी के लिए मुश्किल हो गया था.

  • 07

    LIC ने बंद की ये पॉलिसी, अगर आपके पास है तो जानिए अब क्या करें?

    देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपनी हिट पॉलिसी जीवन अक्षय की बिक्री एक दिसंबर 2017 से बंद कर चुकी है. इसके अलावा एलआईसी ने कई और अपनी पॉलिसी बंद की है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लगातार ब्याज दरें घटने की वजह से इस पॉलिसी पर निवेशकों को अच्छे रिटर्न देना मुश्किल हो रहा था. इसीलिए पॉलिसी को बंद किया. आपको बता दें कि एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर इस तरह की बंद पॉलिसी की जनकारी दी है. आज हम आपको बंद पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं. इससे जानने के बाद आपको कोई भी गलत पॉलिसी नहीं बेच पाएगा.

    MORE
    GALLERIES