Home / Photo Gallery / business /life insurance plans for every big milestone in your life from first job marriage to retir...

जीवन के हर बड़े पड़ाव के लिए अलग टर्म इंश्योरेंस, करियर की शुरुआत से रिटायरमेंट तक, कब आपने लिए कौनसा प्लान सही?

Best Term Insurance Plans: समय के साथ-साथ इंश्योरेंस संबंधी जरूरतें भी बदलती हैं. आपके करियर की शुरुआत में जो बीमा आपके लिए सही होता है, जरूरी नहीं कि शादी के बाद भी वही प्लान आपकी जरूरतें पूरी करे.

01

जैसे-जैसे आप अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं आपकी वित्तीय परिस्थिति और जरूरतों में बदलाव आता है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए आपको अपना टर्म इंश्योरेंस चुनना चाहिए. (news18)

02

इसे ध्यान में रखते हुए टर्म इंश्योरेंस को 4 वर्गों में बांटा जा सकता है. करियर की शुरुआत, विवाह, रिटायरमेंट और अति वरिष्ठ नागरिक. (फोटो: न्यूज18)

03

पहली नौकरी के साथ ही आपको टर्म इंश्योरेंस खरीदने का प्रयास करना चाहिए. इस समय यह आपको बहुत सस्ते प्रीमियम पर मिल जाता है और मजबूत आर्थिक भविष्य का आधार बनता है. (news18)

04

शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ती हैं. अब सिर्फ टर्म प्लान नहीं उसके साथ गारंटीड रिटर्न वाला प्लान आपके लिए सबसे बेहतर होगा. जिससे कि लंबी अविध में आपको निश्चित रूप से एक मोटी रकम मिल सके. (News18)

05

रिटायरमेंट के बाद एन्युटी प्लान की ओर रुख किया जा सकता है. इसमें पहले पॉलिसीहोल्डर के निधन के बाद उसके जीवनसाथी को नियमित आय मिलती रहती है. (फाइल फोटो)

06

अति वरिष्ठ नागरिकों को लिए ऐसा टर्म इंश्योरेंस चुनना सही रहेगा जो सेविंग्स की तरह भी काम करे. इसकी मैच्योरिटी उनके नाती-पोतों के काम आ सकती है. (news18)

  • 06

    जीवन के हर बड़े पड़ाव के लिए अलग टर्म इंश्योरेंस, करियर की शुरुआत से रिटायरमेंट तक, कब आपने लिए कौनसा प्लान सही?

    जैसे-जैसे आप अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं आपकी वित्तीय परिस्थिति और जरूरतों में बदलाव आता है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए आपको अपना टर्म इंश्योरेंस चुनना चाहिए. (news18)

    MORE
    GALLERIES