Best Term Insurance Plans: समय के साथ-साथ इंश्योरेंस संबंधी जरूरतें भी बदलती हैं. आपके करियर की शुरुआत में जो बीमा आपके लिए सही होता है, जरूरी नहीं कि शादी के बाद भी वही प्लान आपकी जरूरतें पूरी करे.
जैसे-जैसे आप अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं आपकी वित्तीय परिस्थिति और जरूरतों में बदलाव आता है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए आपको अपना टर्म इंश्योरेंस चुनना चाहिए. (news18)
इसे ध्यान में रखते हुए टर्म इंश्योरेंस को 4 वर्गों में बांटा जा सकता है. करियर की शुरुआत, विवाह, रिटायरमेंट और अति वरिष्ठ नागरिक. (फोटो: न्यूज18)
पहली नौकरी के साथ ही आपको टर्म इंश्योरेंस खरीदने का प्रयास करना चाहिए. इस समय यह आपको बहुत सस्ते प्रीमियम पर मिल जाता है और मजबूत आर्थिक भविष्य का आधार बनता है. (news18)
शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ती हैं. अब सिर्फ टर्म प्लान नहीं उसके साथ गारंटीड रिटर्न वाला प्लान आपके लिए सबसे बेहतर होगा. जिससे कि लंबी अविध में आपको निश्चित रूप से एक मोटी रकम मिल सके. (News18)
रिटायरमेंट के बाद एन्युटी प्लान की ओर रुख किया जा सकता है. इसमें पहले पॉलिसीहोल्डर के निधन के बाद उसके जीवनसाथी को नियमित आय मिलती रहती है. (फाइल फोटो)
अति वरिष्ठ नागरिकों को लिए ऐसा टर्म इंश्योरेंस चुनना सही रहेगा जो सेविंग्स की तरह भी काम करे. इसकी मैच्योरिटी उनके नाती-पोतों के काम आ सकती है. (news18)
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!