दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेस-वे, यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे... जैसे तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बारे में सुनकर आपको एक मिनट के लिए लगता होगा कि हमारे बिहार में विकास की बहार क्यों नहीं आ रही है. लेकिन, आप निराश मत होइए. बिहार भी इस मामले में पीछे नहीं है. आपके राज्य में भी एक-दो नहीं चार-चार एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है. इतना ही नहीं, पूरे प्रदेश में पुलों और फ्लाइओवर्स का जाल बिछाया जा रहा है. आपके राज्य के ही एक जिले में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर पर काम चल रहा. इस प्रोजेक्ट को 2022 में ही पूरा कर लिया जाना था लेकिन, कोविड और अन्य दिक्कतों की वजह से समय थोड़ा बढ़ गया है. अब इसे 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अभी आर्थिक राजधानी मुंबई में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर है, जिसकी लंबाई 1.8 किमी है. लेकिन, बिहार में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाइओवर की लंबाई 3.5 किमी है. इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर होगी. इस डबल डेकर फ्लाईओवर एक तरह से तीन लेयर में गाड़ियां चलेंगी. ग्राउंड लेयर पर हल्के और छोटे वाहन चलेंगे जबकि ऊपर के दो फ्लोर पर बाधा रहित गाड़ियां सरपट दौड़ेंगी.
इस डबल डेकर प्लाईओवर का शिलान्यास जुलाई 2018 में किया गया था. उस वक्त राज्य में नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में जदयू-भाजपा की गठबंधन सरकार थी. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करवा रहा है. इस मार्ग पर तीन स्तर पर गाड़ियां दौड़ेंगी. ग्राउंड से पहले फ्लोर की ऊंचाई करीब 25 फीट (7.5 मीटर) और फर्स्ट फ्लोर से दूसरे फ्लोर की ऊंचाई भी करीब 25 फीट (7.5 मीटर) होगी.
3.5 किमी लंबे इस डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण को पांच जोन में बांटा गया है. पहले चरण में भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक का काम पूरा होगा. इसकी लंबाई 1265.5 मीटर है. दूसरे चरण में गांधी चौक से कटहरी बाग तक की 194.4 मीटर की दूरी तय होगी. तीसरे चरण में कटहरी बाग से सलेमपुर चौक तक 951.30 मीटर लंबा पुल बनेगा. चौथे चरण में म्यूनिसपल चौक से राजेंद्र सरोवर तक 661.20 मीटर का निर्माण होगा और पांचवे चरण में राजेंद्र सरोवर से बस स्टैंड तक 427.70 मीटर का निर्माण करवाया जाएगा.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा