Netflix की एक सीरीज इंडियन मैचमेकिंग काफी पॉपुलर हुई. इसे सीमा तपारिया यानी सीमा आंटी होस्ट करती हैं. इस शो में सिंगल लड़के और लड़कियों की मैचिंग कराई जाती है. हालांकि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी IOC ने अपने एम्प्लॉइज की मैचिंग की जिम्मा खुद पर उठाया है. भारत की इस बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने हाल ही में एक मैट्रिमोनियल सर्विस को लॉन्च किया है.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की इस नई सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल ने फरवरी के अंत में शादी भी की है. सोशल मीडिया पर इस नए कपल को बधाई देने वालों की लिस्ट में IOC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत माधव वैद्या का भी नाम भी शामिल है.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि मुझे सीमा और तरुण के इस बंधन पर काफी खुशी है. ये पहला इंडियन कपल है, जिसने हमारे नए IOCians2gether प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्यार को तलाशा है. इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य इंडियनॉइल के भीतर वर्क और लाइफ पार्टनरशिप क्रिएट करना है.'
ये कपल इंडियन ऑयल के साथ पांच साल से भी ज्यादा समय से जुड़ा हुआ है और ये रिसर्च और डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में काम करते हैं. इंडियन ऑयल ने मैट्रिमोनियल पोर्टल को इस साल जनवरी में लॉन्च किया था और IOCL ऑफिशियल्स के मुताबिक कपल ने अगले महीने ही शादी कर ली.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये भी कहना है कि कपल ने पहले ही शादी की प्लानिंग की होगी और इस वेडिंग को मैट्रिमोनियल सर्विस को प्रमोट करने के लिए किया गया. हालांकि, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते.
खैर एक ही संस्था के भीतर इस तरह की सर्विस का होना काफी दिलचस्प है. क्योंकि, आमतौर पर कंपनियां नहीं चाहती कि एक कपल साथ में एक ही कंपनी में काम करे. खैर ये साफ है कि IOC की पर्सनल रिटेंशन पॉलिसी का हिस्सा है. इस प्लेटफॉर्म को इन-हाउस डेवलप किया गया है. एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में खासतौर पर टैलेंट को खोजने पर उन्हें बनाकर रखने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में ये नया प्लेटफॉर्म कंपनी को फायदा पहुंचा सकता है.
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!
अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बड़ी भूल थी, अनिल कुंबले ने साधा रवि शास्त्री और कोहली पर निशाना