MDH Owner Death: धर्मपाल गुलाटी कभी तांगा चलाकर करते थे कमाई जानें कैसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

Dharampal Gulati RIP (1923 - 2020): असली मसाले सच-सच, MDH, MDH...ये ऐड तो शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने नहीं देखा होगा...मसाला किंग के रूप में मशहूर उद्योपति एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का आज सुबह 5.38 बजे स्वर्गवास हो गया है. कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक होने की वजह से इनकी मौत हुआ है. 98 साल की उम्र में धर्मपाल ने आखिरी सांस ली है. 9 बजे उनका पार्थिव शरीर को जनकपुरी से वसंत विहार घर में ले जाएंगे...

First Published: