पहली बार अमेरिकी करेंसी पर बतौर महिला हस्ताक्षर करने का मौका मिलने पर कैसा लग रहा है. इस सवाल पर येलेन ने कहा-उत्साहित, रोमांचित और गौरवांन्वित महसूस कर रही हूं. यह नोट दिसंबर में फेडरल रिजर्व के पास पहुंच जाएगा और अगले साल सर्कुलेशन में भी आ जाएगा यानी आम आदमी के हाथ में ये नोट पहुंच जाएंगे. (Reuters)
येलेन ने कहा, हम इस कदम के जरिये इकोनॉमी और फाइनेंशियल सेक्टर में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं. हमने शुरुआत की है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है. हमें उम्मीद है कि इस कदम से आगे बढ़ने के लिए और प्रेरणा मिलेगी. करेंसी पर हस्ताक्षर करने वाली दूसरी महिला मालेरबा ने कहा, यह काफी गौरव वाला पल है जब दो महिलाओं के हस्ताक्षर वाले नोट जारी हो रहे हैं. (Reuters)
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डाइरेक्टर गीता गोपीनाथ ने भी इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से इस कदम की काफी सराहना करती हूं और इसे लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं. जेनेट येलेन सभी इकोनॉमिस्ट के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. वह न सिर्फ पहली महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी बनी हैं, बल्कि उनके सिग्नेचर वाले डॉलर नोट भी जारी हो रहे हैं. (Reuters)
येलेन बताया कि साल 1970 में येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री लेने के दौरान पूरे बैच में वे अकेली महिला थीं. शैक्षिक आंकड़े भी बताते हैं कि इकोनॉमिक्स में पीएचडी करने वाली महिलाओं की संख्या सिर्फ 34 फीसदी है, जबकि इस फील्ड में प्रोफेसर बनने की भागीदारी तो सिर्फ 30 फीसदी तक सीमित है. news18
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता