नई दिल्ली. बैंक और पोस्ट ऑफिस कई ऐसी योजनाएं चलाते हैं जो आपको बचत के साथ अच्छा रिटर्न भी देती हैं. इन्हीं योजनाओं में कुछ ऐसी भी होती हैं जो खासतौर पर बच्चियों के लिए बनाई गई होती है.
परिजनों के लिए जरूरी है कि वह इन निवेश विकल्पों के बारे में अच्छे से जान-समझ लें. ताकि, वह अपनी गुड़िया के लिए सबसे सही इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का चयन कर सकें. हम कुछ विकल्पों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं. (news18)
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) - आप 10 साल से कम की बच्ची के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें 15 साल तक आपको निवेश करना होगा. आपको 7.6 फीसदी का ब्याज इसमें मिलेगा. न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. (nw18)
National Savings Certificate (NSC)- बेहद कम जोखिम वाली इस योजना में निवेश कर आप अपनी बच्ची के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं. (canva)
Post-Office Term Deposit - ये बैंक की एफडी जैसी स्कीम है. इसमें आपको 7 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. आप इसमें 1-5 साल तक के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं. (moneycontrol)
Unit Linked Insurance Plan - जानकार यूलिप में निवेश की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि इसमें जबरदस्त रिटर्न मिलता है और ये लाइफ इंश्योरेंस व निवेश इंस्ट्रूमेंट का मिश्रण है. (news18)
CBSE Udaan scheme - इसकी शुरुआत CBSE ने की थी और इसे मैनेज भी वही करता है. इसके मानव संसाधन मंत्रालय के साथ मिलकर चलाया जाता है. (news18)
Children Gift Mutual Fund- ये भी एक शानदार निवेश विकल्प है. बाजार से जुड़े होने के कारण इसमें रिटर्न अच्छा मिलता है. इसमें डेट और इक्विटी का मिश्रण होता है. (moneycontrol)
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा जल्द लेंगे फेरे! बहन की शादी के लिए बेटी-पति संग मायके पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
लाख कोशिशों के बाद भी फ्रिज नहीं कर रहा ठंडा? कस्टमर केयर को फोन करने से पहले जान लें ये 5 बातें
आकांक्षा दुबे से पहले खुद को खत्म कर चुकीं ये एक्ट्रेसेस, पर्दे पर दिखीं खुश, असल जिंदगी में झेला दर्द