Most Beautiful Railway Stations : दुनिया में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. इन रेलवे स्टेशनों में एक नाम भारत के स्टेशन का भी है. आज हम आपको विश्व के पांच ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खुबसूरती देखते ही बनती है.
ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल, न्यूयॉर्क (Grand Central Terminal- New York): ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल को दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन को कई लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है.
डुनेडिन स्टेशन, डुनेडिन (Dunedin Station, Dunedin- New Zealand) : डुनेडिन रेलवे स्टेशन दुनिया भर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा रेलवे स्टेशन हैं. डुनेडिन रेलवे स्टेशन पर टूरिस्ट तस्वीरें खींचने के लिए पहुंचते हैं. यह स्टेशन न्यूजीलैंड के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. (Image-Twitter)
छत्रपति शिवाजी स्टेशन, मुंबई (Chhatrapati Shivaji Station- Mumbai) : खूबसूरती के मामले में हमारे देश का रेलवे स्टेशन भी किसी से कम नहीं. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, छत्रपति शिवाजी स्टेशन मुंबई में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
कुआलालंपुर स्टेशन, कुआलालंपुर (Kuala Lumpur Station, Kuala Lumpur- Malaysia) : कुआलालांपुर रेलवे स्टेशन अपने बेहतरीन मुहार के लिए प्रसिद्द है. यह रेलवे स्टेशन कांच और लोहे के गुबदों वाली विक्टोरियन इमारत के जैसा दिखता है.
सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन, लंदन (St. Pancras International Station- London) : इस अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन की सुंदरता को देखकर आप दंग रह जाएंगे. यह स्टेशन अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और मनोरंजन के कई अवसर प्रदान करता है.