Most expensive divorce in india : इन दिनों मीडिया में देश की सबसे महंगी शादी की चर्चा तेजी से चल रही है. और चले भी क्यों नहीं, इस शादी के चर्चे संसद तक में जो पहुंच गये थे. ये शादी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी (Janardhan Reddy) रेड्डी की बेटी की थी. इस शादी में लगभग 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया था. आज हम आपको इसी तरह देश के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस तलाक में रिश्ता तोड़ने के लिए 380 करोड़ रुपये देने पड़े थे. क्या आप जानते हैं ये तलाक किसका था. चलिए हम आपको बताते आखिर किसको रिश्ता तोड़ना इतना महंगा पड़ा था.
ये तलाक था बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) का. ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2004 में बड़ी धूमधाम से की गई थी. लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी.
14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने सुजैन से अलग होने के लिए एलिमनी के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपये दिए थे.
ये तलाक बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही देश का सबसे महंगा तलाक कहा जा सकता है. इस कपल के तलाक में भी 4 सालों का वक्त लगा था.
अगर हम दुनिया के सबसे महंगे तलाक की बात करें तो ये अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos Divorce Settlement) और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का. जेफ बेजोस ने मैंकेजी को 38 अरब डॉलर (2.6 लाख करोड़ रुपये) दिए थे.