बजट 2018 हेल्थ इंश्योरेंस और हेल्थ-केयर सेक्टर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. सीएनबीसी आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ ही सरकार इस बार देश के हर नागरिक को हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में लाने की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. यह काफी कुछ अमेरिका की तर्ज पर होगा, जहां पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सभी नागरिकों को हेल्थ कवर देना अनिवार्य कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक सभी को हेल्थ कवर देने के लिए इस बार करीब 5 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया जा सकता है. हेल्थ कवर 3 लाख से लेकर 5 लाख तक का हो सकता है.
इस तरह बजट में आम आदमी के साथ ही हेल्थकेयर इंडस्ट्री और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भी बड़ी खुशखबरी आ सकती है. 5 हजार करोड़ रुपए की रकम से सबको स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी.
हेल्थ इंश्योरेंस सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत हो सकता है, जिसमें कुल खर्च का 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य वहन करेंगे. इससे राज्य सरकारों पर भी अपने लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस देने का दबाव रहेगा और इस योजना की पहुंच भी बढ़ेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय स्वास्थ्य बीमा के 3 फॉर्मेट पर विचार कर रहा है. इनके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के लिए कल्याण स्कीम, 2 लाख रुपये तक आय वालों के लिए सौभाग्य स्कीम और सभी आय वर्ग के लिए सर्वोदय स्कीम लाई जा सकती है. इन स्कीम्स के प्रीमियम की रकम बेहद मामूली होगी.
सूत्रों के मुताबिक 2 लाख से कम आय वालों का प्रीमियम सरकार भर सकती है. सूत्रों का ये भी कहना है कि 3 लाख या 5 लाख का कवर देने पर विचार जारी है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS