सोशल मीडिया पर 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोट की फोटो तेजी से शेयर की जा रही है. हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें कि आरबीआई ने हाल में 200 और 10 रुपये का नया नोट जारी किया था. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये, 500 रुपये 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट जारी कर चुका है. अगली स्लाइड में जानिए क्या है सच्चाई...
यह है सच्चाई- अब बात करें इस नोट के असली या नकली होने की तो आपको बता दें कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वो पूरी तरह से फर्जी है. यह नोट पांच रुपए का नहीं, बल्कि 50 रुपए का है जो हाल ही में बाजार में आया है. तस्वीर को ठीक से देखने पर नजर आता है कि अंकों में जहा 50 रुपए लिखा है वहां से 5 की पीछे से शून्य को मिटा दिया गया है. इस कोशिश में हिंदी में लिखे 50 अंक का 5 भी हल्का सा धुंधला हो गया है. और सबसे महत्वपूर्ण बात की नोट में सबसे ऊपर साफ-साफ हिंदी में पचास रुपए लिखा हुआ है. दरअसल बनाने वाले ने बड़ी सफाई से 50 के नोट से शुन्य हटाया है और इस नोट का रंग बदल दिया.
1000 के नोट के बारे में भी जान लीजिए : फोटोशॉप से एडिट करने वाले शख्स ने 5 रुपये का नोट तैयार करने में जो गलती की है, वही उसने 1000 का नोट तैयार करने में भी की है. इस फोटो को देखेंगे, तो पहली नजर में यह 1000 का ही नोट नजर आता है.लेकिन नोट को थोड़ा और ध्यान से देखेंगे, तो आपको 1000 रुपये के इस नोट पर हिंदी में 2000 रुपये लिखा हुआ दिख जाएगा. इसके अलावा किनारे पर लिखे 1000 में भी 1 उल्टा लिखा गया है.
Kajal Raghwani Photos: काजल राघवानी का मॉर्निंग लुक वायरल, क्यूटनेस शेयर कर कहा, 'चलो ये भी ठीक है'
PHOTOS: हरियाणा में मानसून की आहट, जमकर गरजे और बरसे बदरा, कई जगह जलभराव
PHOTOS: चंबा में भारी बारिश, सड़कों पर आया सैलाब पठानकोट-भरमौर हाईवे बंद
BSNL का शानदार प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री कॉलिंग, मिलेगा 600GB डेटा