Home / Photo Gallery / business /new electric bike odysse vader launched in india with 125 km single charge range check pri...

मार्केट में आ गई पल्सर जैसी सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, एक बार में चलेगी 125 किमी, 999 रुपये में घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के दौर में अब तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ गई है. सेगमेंट में कई पॉपुलर कंपनियों के साथ-साथ कई नई कंपनियां भी मैदान में उतर आई हैं. पिछले कुछ सालों में की बेहतरीन टू-व्हीलर भी लॉन्च हुए हैं, जिनमें ज्यादा स्कूटर शामिल हैं. अब एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है, जो दिखने में बिलकुल पल्सर की तरह है.

01

भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक बाइक का नाम वादर (VADER) रखा गया है. यह नाम डच भाषा से लिया है, जिसका अर्थ पिता होता है. इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है.

02

कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की बैटरी और पावरट्रेन दोनों पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है. ग्राहक 999 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करके बाइक को ऑनलाइन या कंपनी के 68 आउटलेट्स में से किसी एक के जरिए बुक कर सकते हैं. ओडिसी वादर की डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी.

03

ओडिसी वादर पूरी तरह से मेड इन इंडिया बाइक है. यह देश की पहली मोटरसाइकिल है, जो 7-इंच के Android डिस्प्ले के साथ आ रही है. इसे एक ऐप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से कंट्रोल भी किया जा सकता है. इको मोड पर एक बार चार्ज करने पर बाइक को 125 किमी तक चलाया जा सकता है.

04

यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 कलर में उपलब्ध है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फ़ायरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे का ऑप्शन है. इलेक्ट्रिक बाइक में 3000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. यह 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है.

05

VADER इलेक्ट्रिक मोटरबाइक नए पेश किए गए Odysse EV ऐप से चलेगी, जिसमें बाइक लोकेटर, एंटी-थेफ्ट, जियो फेंस, इम्मोबिलाइजेशन, ट्रैक एंड ट्रेस, लो बैटरी अलर्ट जैसे अन्य जरूरी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इससे बाइक चलाने वालों को नेविगेशन में आसानी होगी. यह ऐप एंड्रॉइड पर उपलब्ध है.

06

बाइक का वजन 128 किलोग्राम है. इसके आगे यह आगे कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क ब्रेक से लैस है.

07

चार्जिंग में आसानी के लिए कंपनी ने IP67 AIS 156 स्वीकृत लिथियम-आयन बैटरी शामिल की है, जिसे केवल 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा बाइक के अन्य फीचर्स हाइलाइट्स में 7 इंच का एंड्रॉइड डिस्प्ले, 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस, गूगल मैप्स नेविगेशन, ओटीए अपडेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं.

  • 07

    मार्केट में आ गई पल्सर जैसी सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, एक बार में चलेगी 125 किमी, 999 रुपये में घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

    भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक बाइक का नाम वादर (VADER) रखा गया है. यह नाम डच भाषा से लिया है, जिसका अर्थ पिता होता है. इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है.

    MORE
    GALLERIES