Home / Photo Gallery / business /new tax regime no ltcg on physical gold mutual fund lpg cylinder price down 8 new rules ef...

सिलेंडर सस्ता, दवाएं महंगी, 1 अप्रैल से लागू हो गए 8 नये नियम, जानिए जेब पर डालेंगे कितना असर

New Rules From 1 April 2023: आज 1 अप्रैल से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही बजट 2023 में हुई टैक्स संबंधी घोषणाओं समेत कई बैंकिंग और अन्य जरूरी नियम लागू हो गए हैं. इन नियमों के प्रभावी होने से कुछ मोर्चों पर आम आदमी को राहत मिली है तो कहीं मुश्किलें बढ़ गई हैं. आइये जानते हैं आने वाले 365 दिनों तक इन नियमों का आम आदमी पर क्या असर होगा?

01

बजट 2023 में घोषित नई कर व्यवस्था आज से लागू हो गई है, जिसमें 7 लाख रुपये तक की आमदनी को सरकार ने कर मुक्त बनाने का ऐलान किया था. अब करदाताओं को इस न्यू टैक्स रिजीम का फायदा मिलने लगेगा.

02

आज से ई गोल्ड को फिजिकल गोल्ड और फिजिकल गोल्ड को ई गोल्ड में कंवर्ट करने पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा. बजट 2023 में इसकी घोषणा की थी.

03

1 अप्रैल से गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री को लेकर भी बदलाव हुए हैं. नए नियमों के तहत अब 4 अंक वाले हॉलमार्क यूनिक आईडेंटफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर बैन लग गया है. अब हॉलमार्क HUID 6 अंक वाले होंगे. हालांकि, पुराने गहने बेचे जा सकते हैं लेकिन नए जेवर 6 नंबर के हॉलमार्क के साथ आएंगे.

04

आज से दर्द निवारक और एंटीबायोटिक समेत जरूरी दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. अब इन दवाओं का प्राइस 12 से 15 फीसदी बढ़ गया है.

05

1 अप्रैल के बाद वाहनों के दाम भी बढ़ सकते हैं. क्योंकि भारत में BS 6 का पहला स्टेज खत्म हो गया है और दूसरा फेज शुरू होने वाला है. ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां व्हीकल के प्राइस बढ़ा सकते हैं.

06

5 लाख रुपये से ज्‍यादा की प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी से मिला रिटर्न अब टैक्‍स के दायरे में आएगा. अभी तक मेच्‍योरिटी पर यह पूरा पैसा टैक्‍स फ्री था. वहीं, 1 अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड पर एलटीसीजी टैक्स बेनेफिट्स नहीं दिया जाएगा.

07

1 अप्रैल से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपय की कमी आई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई राहत नहीं मिली है. इस बदलाव के साथ राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये हो गई है.

  • 07

    सिलेंडर सस्ता, दवाएं महंगी, 1 अप्रैल से लागू हो गए 8 नये नियम, जानिए जेब पर डालेंगे कितना असर

    बजट 2023 में घोषित नई कर व्यवस्था आज से लागू हो गई है, जिसमें 7 लाख रुपये तक की आमदनी को सरकार ने कर मुक्त बनाने का ऐलान किया था. अब करदाताओं को इस न्यू टैक्स रिजीम का फायदा मिलने लगेगा.

    MORE
    GALLERIES