ईकेआई एनर्जी- यह कार्बन क्रेडिट एवं क्वालिटी मैनेजमेंट और एनर्जी के क्षेत्र की स्मॉल कैप कंपनी है. कंपनी शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर कंपनी 3 बोनस शेयर देगी. पहले इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया गया है. अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-बोनस डेट होती है. इस शेयर ने एक साल में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
टोरेंट फार्मा- यह एक लार्ज कैप फार्मा कंपनी है. कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दे रही है. इसकी एक्स बोनस डेट 8 जुलाई है और रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है. कंपनी के शेयर आखिरी बार 2920 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. इसका मार्केट कैप 49,361 करोड़ रुपये है और यह इस मामले में भारत की 5वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है.
पापा बनने वाला है ये कंगारू क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की वाइफ की बेबी बंप के साथ PHOTOS
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट