Home / Photo Gallery / business /nita ambani dance performance at the inauguration ceremony of nita mukesh ambani cultural ...

तस्वीरों में : NMACC के भव्य उद्घाटन समारोह में नीता अंबानी का खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस

NMACC Opening Ceremony: 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (NMACC) के उद्घाटन समारोह पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने (Nita Ambani) सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी. इस समारोह में देश-दुनिया से कई हस्तियां पहुंची हैं. एनएमएसीसी में भारत और दुनिया भर के दर्शक संगीत, रंगमंच, कला और शिल्प के क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्रस्तुतियां देख सकेंगे.

01

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने समारोह में 'रघुपति राघव राजा राम' गीत पर खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दिया. उनके साथ अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

02

31 मार्च को इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर नीता अंबानी ने कहा, ‘NMACC को मिल रहे सपोर्ट से मैं अभिभूत हूं. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है. यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है.’

03

इस समारोह रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी और उनकी बेटी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशिका ईशा अंबानी मौजूद रहीं. अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट व आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

04

इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में राजनीति से लेकर फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी व बेटे आदित्य ठाकरे, सलमान खान, शाहरूख खान, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ शामिल होने पहुंचे.

05

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन्स में बनाया गया है. इस केंद्र में 3 प्रदर्शन कला स्थल हैं.

06

यह कल्चरल सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है.

  • 06

    तस्वीरों में : NMACC के भव्य उद्घाटन समारोह में नीता अंबानी का खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस

    मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने समारोह में 'रघुपति राघव राजा राम' गीत पर खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दिया. उनके साथ अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

    MORE
    GALLERIES