Home / Photo Gallery / business /nita ambani mukesh ambani steal the show at nita mukesh ambani cultural centre gala radhik...

NMACC की ओपनिंग सेरेमनी में नीता और मुकेश अंबानी रहे आकर्षण का केंद्र, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी दिखे पावर कपल की तरह

शुक्रवार (31 मार्च 2023) को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी हुई. इसमें अंबानी परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. देश और विदेश से कई बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. विदेशी मेहमानों में पेनेलॉप क्रूज़ (Penelope Cruz), टॉम हॉलैंड (Tom Holland), ज़ेन्डाया (Zendaya), गीगी हदीद (Gigi Hadid), और क्रिस्टिएन लॉबोटीन (Christian Louboutin) शामिल रहे.

01

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के अपने बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ.

02

इस कार्यक्रम की होस्टिंग अंबानी परिवार ने की. मौके पर मुकेश अंबानी व नीता अंबानी समेत पूरा परिवार एकसाथ मौजूद रहा. (photo-news18)

03

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी और अजय पीरामल. (दायें से बायें)

04

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी लाल रंग की ड्रेस में स्पेशल लुक में नजर आईं.

05

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की जोड़ी की चर्चा भी इस सेरेमनी में खबू हुई.

06

राधिका और अनंत अंबानी दोनों पहले ब्लैक-सिल्वर ड्रेस में पहुंचे. बाद में राधिका ने साड़ी बदल दी, हालांकि अनंत उसी ड्रेस में दिखे.

07

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर नीता अंबानी सुनहरे रंग के आउटफिट में एलीगेंट लगीं.

08

इस मौके पर नीता अंबानी ने नृत्य प्रस्तुति और एक स्पीच भी दी.

  • 08

    NMACC की ओपनिंग सेरेमनी में नीता और मुकेश अंबानी रहे आकर्षण का केंद्र, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी दिखे पावर कपल की तरह

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के अपने बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ.

    MORE
    GALLERIES