Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) आज से आम लोगों के लिए भी खुल गया है. उद्घाटन के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में पहुंचे.
नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) आज से आम लोगों के लिए भी खुल गया है. इस सेंटर की विशेषताएं ऐसी हैं कि यह भारत का ही नहीं, दुनिया का एक भव्य कल्चरल सेंटर बनने जा रहा है. इसकी ओपनिंग के साथ ही भारतीय संस्कृति और कला के लिए भी नए दरवाजे खुल जाएंगे. रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन (Chairperson and founder of the Reliance Foundation) नीता अंबानी का मकसद भारतीय संस्कृति को ग्लोबल मंच उपलब्ध कराना है. इसी मकसद से यह कल्चरल सेंटर बनाया गया है. आज ओपनिंग पर देश और दुनिया के बिजनेस जगत से जुड़े बड़े नाम पहुंचे तो कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की. इस मौके पर कई राजनेताओं को भी शामिल होते देखा गया. (सभी फोटो- Viral Bhayani)
मोटिवेशनल गुरु गौर गोपाल दास. (डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)