Raghav Chadha Net Worth : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कहा जा रहा है कि परिणीति इसके लिए दिल्ली भी पहुंच चुकी हैं.
माय नेता डॉट इंफो पर दी गई जानकारी के अनुसार, चुनाव में नामांकन के वक्त राघव चड्ढा ने अपनी संपत्ति और प्रोफेशन का ब्यौरा दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास लगभग 37 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है और उन पर किस तरह की कोई देनदारी यानी कर्ज नहीं है.
राघव चड्ढा के हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 36,99,471 रुपये की चल संपत्ति है. हैरान करने वाली बात है कि राघव चड्ढा के पास कोई अचल संपत्ति यानी प्रॉपर्टी के तौर पर जमीन और मकान नहीं है. (फोटो साभारः Instagram @parineetichopra/raghavchadha88)
राघव चड्ढा के पास सिर्फ एक मारूति स्विट डिजायर कार है और 90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है जिसकी कीमत करीब 4,95,000 रुपये है. इसके अलावा उन्होंने बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयर्स में 6 लाख 35 रुपये का निवेश किया है.
वहीं, राघव चड्ढा ने अपने इस चुनावी एफिडेविट में बताया था कि उनके पास बैंक में कुल जमा पूंजी 14,57,806 रुपये है और बतौर कैश उस वक्त उनके पास 30 हजार रुपये थे. इन दिनों चर्चा है कि वे अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस न तो राघव चड्ढा और न ही परिणीति चोपड़ा की तरफ से कन्फर्म किया गया है.
इसके अलावा अन्य संपत्तियों से मिलने वाले क्लेम और इंटरेस्ट के तौर पर उन्हें 8,96,389 रुपये मिले. वहीं, राघव चड्ढा के पास 52,839 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. राघव चड्ढा के सभी निवेश और प्रॉपर्टी की कीमत करीब 37 लाख रुपये तक बनती है.
बता दें कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अहम साथियों में से एक हैं और शुरुआती दिनों से पार्टी से जुड़े रहे हैं. वे AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सबसे कम उम्र के युवा प्रवक्ता हैं. (फोटो साभार: Instagram@parineetichopra@raghavchadha88)