Home / Photo Gallery / business /patratu valley to kolli hills leh manali highway 8 fun filled best twisting turning roads ...

देश के सबसे खूबसूरत रोड, समंदर-पहाड़ और जंगलों से गुजरते हैं रास्ते, जिंदगीभर याद रहेगा सफर

देश में नये एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है लेकिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कुछ सड़के वर्षों से लोगों का मन मोह रही हैं. पहाड़ों और घाटियों से गुजरने वाले इन घुमावदार रास्तों का सफर बेहद दिलचस्प होता है. समंदर के किनारे से गुजरने वाले ये रोड मुसाफिरों का मन मोह लेते हैं. आइये तस्वीरों के जरिए आपको कराते हैं देश के सबसे खूबसूरत रोड का दीदार.

01

कोल्ली हिल्स या कोल्ली मलाई तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित एक पर्वत श्रृंखला है, जिसे 'माउंटेन ऑफ डेथ' के नाम से भी जाना जाता है. चोटी तक सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है और इसकी ओर जाने वाली सड़कें काफी घुमावदार हैं. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

02

कर्नाटक के मंगलुरु में मरावन्थे बीच रोड कई वर्षों से टूरिस्ट के लिए घूमने का पसंदीदा डेस्टीनेशन है. समुद्र तट किनारे से गुजरने वाला यह हाइवे देश की सबसे खूबसूरत सड़कों में शामिल है. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

03

तमिलनाडु में तिरुनेलवेली-कन्याकुमारी हाइवे अपनी खूबसूरती के लिए बेहद प्रसिद्ध है. खास बात है कि इस हाइवे के आसपास खेत और पहाड़ इसे और दिलकश बनाते हैं. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

04

पतरातू वैली रांची के पास स्थित है और इसे झारखंड का मनाली भी कहा जाता है. रांची रेलवे स्टेशन से 35 किमी की दूरी पर स्थित पतरातू घाटी की औसत ऊंचाई 405 मीटर तक है. पतरातू जाने के लिए घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है. यह खूबसूरत सफर 13 किलोमीटर लंबा है. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

05

लेह-लद्दाख की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ दूर तक फैले पहाड़ और ऊपर नीला आसमान और नीले पानी की झील को देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं. इस दौरान लेह-मनाली हाइवे से होकर गुजरना पड़ता है जहां प्रकृति के कई दिलकश नजारे देखने को मिलते हैं. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

06

देवभूमि उत्तराखंड में गंगा समेत कई पवित्र नदियां और पहाड़ हैं जो इस राज्य की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. उत्तराखंड में घाटियों और पहाड़ों के बीच से निकलने वाले पौड़ी-गढ़वाल रोड की खूबसूरती भी देखते ही बनती है और यहां ड्राइव व राइड करने का अपना मजा है. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

07

तमिलनाडु में स्थित धनुषकोडी को भारत की अंतिम भूमि के रूप में जाना जाता है और यहां मौजूद सड़क को भारत की अंतिम सड़क कहते हैं. समंदर के बीच से निकलती इस सड़क की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

08

केरल में चाय के बागान और खूबसूरत वादियों के बीच से मुन्नार थेक्कडी रोड सफर के दौरान आपका मन मोह लेगी. क्योंकि रोड के आसपास और चारों ओर सिर्फ हरियाली ही हरियाली है. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

  • 08

    देश के सबसे खूबसूरत रोड, समंदर-पहाड़ और जंगलों से गुजरते हैं रास्ते, जिंदगीभर याद रहेगा सफर

    कोल्ली हिल्स या कोल्ली मलाई तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित एक पर्वत श्रृंखला है, जिसे 'माउंटेन ऑफ डेथ' के नाम से भी जाना जाता है. चोटी तक सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है और इसकी ओर जाने वाली सड़कें काफी घुमावदार हैं. (Image- Twitter @VertigoWarrior)

    MORE
    GALLERIES