सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) सिटी बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा हैहै. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिटी बैंक की ओर से फ्री में प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. सिटी बैंक के इस खास कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद आप साल में 71 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल ले सकते हैं.
सिटी बैंक के इस कार्ड के जरिए यदि आप इंडियन ऑयल के किसी अधिकृत आउटलेट से तेल लेते हैं तो आपको 150 रुपये के तेल की खरीद पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलेंगे. वहीं, सुपरमार्केट से 150 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीदने पर 02 टर्बो प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं शॉपिंग या डायनिंग के लिए हर 150 रुपये की खरीद पर 1 टर्बो प्वाइंट दिया जाएगा. इन टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम करा सकेंगे. 01 टर्बो प्वाइंट की कीमत 01 रुपये के बराबर होगी. इन प्वाइंटों को आप देश भर में मौजूद इंडियन ऑयल के 1200 आउटलेट में से किसी पर भी रिडीम करा सकेंगे.
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन स्टाइल आप भी कर सकती हैं फॉलो, दिखेंगी ग्लैमरस