प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले ही पोस्ट पेमेंट्स बैंक लॉन्च कर चुके हैं. इस बैंक को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. हम आपको उन्हीं सवालों के बारे में कुछ जानकारी दे रहे हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास तीन ऑप्शन्स हैं. तीनों तरह के खातों में आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त नहीं रखी गई है. आगे जानिए इन खातों के जरिए मिलने वाली उन खास सेवाओं के बारे में जो इस बैंक को दूसरे सरकारी बैंक से अलग बनाते हैं:
इन तीनों खातों पर आपको सरकारी बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह 5.5 फीसदी होगा. इन तीन तरह के खातों में रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट और दो तरह के बेसिक सेविंग्स डिपोजिट अकाउंट्स भी हैं. आइए आपको बताते हैं इन खातों के बारे में सब कुछ:
सफल खाता: आप 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र के हैं, तो आप सिर्फ 100 रुपये जमा करवा कर यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके साथ आपको फ्री एटीएम-डेबिट कार्ड मिलेगा. हालांकि इसमें आप 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस नहीं रख सकते. नॉमिनेशन फैसिलिटी भी मिलेगी.
सुगम खाता: सुगम खाता भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है. हालांकि इसमें शुरुआत में खाता खुलवाने के लिए रकम जमा करना अनिवार्य नहीं है. मिनिमम बैलेंस की शर्त नहीं है. इसमें भी आप अधिकतम बैलेंस 1 लाख रुपये रख सकते हैं. डेबिट कार्ड फ्री मिलेगा और नोमिनेशन फैसिलिटी भी मिलेगी.
सरल खाता: 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग सामान्य केवाईसी डिटेल के साथ ये खाता खुलवा सकते हैं. इसमें न्यूनतम बैलेंस की शर्त तो नहीं है, लेकिन इसमें आप 50 हजार रुपये से ज्यादा बैलेंस नहीं रख पाएंगे. इसके साथ भी आपको फ्री एटीएम कम डेबिट कार्ड और नोमिनेशन फैसिलिटी मिलेगी.
अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन: अगर आप इंडिया पोस्ट एटीएम और पीएनबी बैंक के एटीएम से लेन-देन करते हैं, तो महीने में सभी लेन-देन चार्ज फ्री होंगे. हालांकि मेट्रो शहरों में आप दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकते हैं. नॉन-मेट्रो शहरों के लिए 5 लेन-देन फ्री हैं.
इन तीनों श्रेणी में जब आप खाता खुलवाते हैं, तो आपको डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके लिए आपको 15 से 35 रुपये का चार्ज चुकाना पड़ेगा.
क्या आपने देखी हैं, नासा के रोवर की मंगल ग्रह से आईं ये पहली तस्वीरें
एक्ट्रेस पार्वती नायर की तस्वीरों में दिखा उनका ग्लैमरस अवतार, क्या आपने देखी ये PHOTOS?
PHOTOS: काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में 50 साल बाद हुई ये घटना, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
जानवरों के प्यार प्रोपोजल के अजीब तरीके, कोई थिरकता है तो कोई पैरों पर रख देता है सिर