घर या दुकान खरीदने की सोच रहे हैं तो देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको ये मौका दे रहा है. दरअसल PNB रेजिडेंशियल/कमर्शियल प्रॉपर्टीज की राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मेगा ई-नीलामी (ऑक्शन) करने जा रहा है. यह नीलामी पारदर्शी तरीके से 15 और 29 सितंबर को की जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस प्रॉपर्टी की नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और इसको खरीद सकते हैं..
बैंक की संबंधित शाखाओं ने इस बारे में अखबारों में विज्ञापन दिए हैं और PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जानकारी दी है. जिन प्रॉपर्टी की ई-नीलामी होने जा रही है, वे उन लोगों की गिरवी संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब PNB उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है.
बैंक किस सर्किल में किस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी किस दिन करने वाला है, किससे कॉन्टैक्ट किया जा सकता है, प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस क्या है, ये सभी डिटेल https://etender.pnbnet.in:8443/banks/detail/pnb/MTQy पर मौजूद हैं. प्रॉपर्टीज की ई-नीलामी के लिए पीएनबी के डिटेल्ड नोटिस https://www.pnbindia.in/EAuction.aspx पर उपलब्ध हैं, जिनमें अन्य डिटेल्स के साथ नीलामी का समय भी मौजूद है.
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके