भारतीय रेलवे विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेलवे कहलाती है. ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. कहा जाता है कि दिल्ली, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर बहुत भीड़ रहती है, लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है और वहां से रोजाना कितने लोग ट्रेवल करते हैं. चलिए जानते हैं.
1. हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन: देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन वेस्ट बंगाल का हावड़ा है. यह देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में भी शामिल है. इस स्टेशन पर 23 प्लेटफॉर्म हैं. जिससे रोजाना करीब 10 लाख लोग ट्रेन में सफर करते हैं.
2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन: दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा रेलवे जंक्शन है, जिसमें 400 से अधिक माल और यात्री गाड़ियां निकलतीं हैं. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहाँ से रोज लगभग 5.10 लाख लोग आते जाते है. इसे लोगों के लिए 1888 में खोला गया था.
3. कल्याण जंक्शन रेलवे स्टेशन मुंबई: कल्याण जंक्शन रेलवे स्टेशन मुंबई रेल नेटवर्क का प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के साथ साथ मुंबई उपनगरीय रेलवे का तीसरा सबसे व्यस्त स्टेशन है. इस स्टेशन में 8 प्लेटफार्म हैं. यहां से प्रतिदिन 3.5 लाख यात्री आते जाते हैं.
4. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन: लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, इस स्टेशन से 300 से अधिक ट्रेनें रोज गुजरती हैं. इस स्टेशन पर 15 प्लेटफॉर्म हैं जिनसे रोजाना 3.50 लाख से अधिक व्यक्ति सफ़र करते हैं.
5. कानपुर सेंट्रल: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पांचवा सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. यहां से प्रतिदिन 280 से अधिक ट्रेनें गुजरतीं हैं. कानपुर सेंट्रल के 10 प्लेटफोर्म हैं. लोगों के लिए इसे 1930 में खोला गया था.
6. पटना जंक्शन: पटना जंक्शन भारत में सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है. इस स्टेशन पर 10 प्लेट फॉर्म हैं और यहाँ से रोजाना लगभग 3 लाख लोग आते जाते है.
'द केरल स्टोरी' की आसिफा ने बताया क्यों मुस्लिमों में धर्म परिवर्तन गलत, बोली- 'हिंदू में बहुत हुए हैं पर...'
Buxar Most Famous Ghat : रामरेखा से लेकर रानी घाट तक, पौराणिक मान्यताओं को बयां करती मनमोहक तस्वीरें
जब मेकर्स ने फिल्म नहीं, गाने को शूट करने में बहाया था पानी की तरह पैसा, 1 गाने का बजट सुनकर नहीं होगा यकीन