Home / Photo Gallery / business /why yellow red and white stripes are used on train coaches by indian railway know the very...

कौन सी श्रेणी का है कोच बताती हैं ये सफेद-पीली धारियां, नंबर देखने की जरूरत नहीं, ऐसे करें पहचान

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे हर दिन करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाती है. इसमें कई लोग पास की यात्रा कर रहे होते हैं तो कई हजारों किलोमीटर की. अलग-अलग जरूरतों के लिए कोच भी उनके अनुरूप ही तैयार किये जाते हैं

01

इन कोच को पहचाने का एक तरीका तो यह है कि उनके ऊपर लिखे गए श्रेणी के वर्गीकरण को पढ़ लिया जाए. दूसरा कि उनके ऊपर की पट्टियों को देखा जाए. (news18)

02

हालांकि, बिना यह पढ़े भी आप पता लगा सकते हैं कि कोच किस श्रेणी का है. इसी लिए डिब्बों के ऊपर अलग-अलग रंग की पट्टियां लगाई जाती हैं. (news18)

03

अगर किसी कोच पर सफेद रंग की धारी है तो इसका मतलब है कि वह जनरल कोच है. (news18)

04

किसी डिब्बे पर पीले रंग की धारी का मतलब है कि वह विकलांग या बीमार लोगों के लिए है. (news18)

05

इसी तरह ग्रे कोच पर हरे रंग की पट्टी का मतलब है कि वह महिलाओं के लिए आरक्षित कोच है. हालांकि, इनका इस्तेमाल केवल पश्चिम रेलवे नए ऑटो क्लोज डोर वाले कोच में कर रहा है. (news18)

06

ग्रे रंग पर अगर लाल धारियां हैं तो वह लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच को इंगित करता है.

07

अगर कोच पर कोई भी पट्टी नहीं है तो इसका मतलब है कि वह स्लीपर या फिर एसी कोच है.(shutterstock)

  • 07

    कौन सी श्रेणी का है कोच बताती हैं ये सफेद-पीली धारियां, नंबर देखने की जरूरत नहीं, ऐसे करें पहचान

    इन कोच को पहचाने का एक तरीका तो यह है कि उनके ऊपर लिखे गए श्रेणी के वर्गीकरण को पढ़ लिया जाए. दूसरा कि उनके ऊपर की पट्टियों को देखा जाए. (news18)

    MORE
    GALLERIES