नई दिल्ली. भारतीय रेलवे हर दिन करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाती है. इसमें कई लोग पास की यात्रा कर रहे होते हैं तो कई हजारों किलोमीटर की. अलग-अलग जरूरतों के लिए कोच भी उनके अनुरूप ही तैयार किये जाते हैं
इन कोच को पहचाने का एक तरीका तो यह है कि उनके ऊपर लिखे गए श्रेणी के वर्गीकरण को पढ़ लिया जाए. दूसरा कि उनके ऊपर की पट्टियों को देखा जाए. (news18)
हालांकि, बिना यह पढ़े भी आप पता लगा सकते हैं कि कोच किस श्रेणी का है. इसी लिए डिब्बों के ऊपर अलग-अलग रंग की पट्टियां लगाई जाती हैं. (news18)
इसी तरह ग्रे कोच पर हरे रंग की पट्टी का मतलब है कि वह महिलाओं के लिए आरक्षित कोच है. हालांकि, इनका इस्तेमाल केवल पश्चिम रेलवे नए ऑटो क्लोज डोर वाले कोच में कर रहा है. (news18)
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार