Home / Photo Gallery / business /ram charan networth rrr fame south superstar total asset luxury cars

Ram Charan Networth : रणबीर कपूर से 4 गुना ज्‍यादा अमीर हैं राम चरन, RRR स्‍टार के पास कई लग्‍जरी कार और जेट

Ram Charan Networth : साउथ के सुपर स्‍टार राम चरन को अब हिंदी बेल्‍ट के दर्शकों में भी पहचान की जरूरत नहीं है. राजामौली की फिल्‍म RRR में दमदार भूमिका निभाने वाले राम चरन का आज जन्‍मदिन है. इस स्‍टार ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस में भी झंडे गाड़े हैं और जमकर दौलत कमाई. आज राम चरन (Ram Charan Networth) के पास रणबीर कपूर और रणबीर सिंह से भी ज्‍यादा दौलत है.

01

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरन के पास कुल 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,370 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. बॉलीवुड के स्‍टार रणबीर कपूर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपये तो रणबीर सिंह की 245 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसका मतलब हुआ कि दोनों स्‍टार की कुल संपत्ति मिला दी जाए तो भी राम चरन की आधी भी नहीं पहुंचेगी. twitter@AlwaysRamCharan

02

राम चरन हर साल करीब 30 करोड़ रुपये कमाते हैं, जबकि हर महीने की कमाई 3 करोड़ से भी ज्‍यादा है. राम चरन सिर्फ एक्‍टर ही नहीं प्रोड्यूसर, फिल्‍म मेकर और थिएटर आर्टिस्‍ट भी हैं. उनकी एक फिल्‍म की फीस करीब 12 करोड़ रुपये होती है. twitter@AlwaysRamCharan

03

फिल्‍मों के अलावा राम चरन एंडोर्समेंट यानी विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. फिलहाल वह एक विज्ञापन की एक दिन की शूटिंग के लिए 1.8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 2021 में उन्‍होंने फिल्‍म और विज्ञापन से कुल 125 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा 2023 में ही अब तक करीब 31 करोड़ की कमाई कर चुके हैं. twitter@AlwaysRamCharan

04

कई मीडिया रिपोटर्स में दावा किया गया है कि राम चरन ने राजामौली की फिल्‍म RRR के लिए 45 करोड़ रुपये फीस ली थी. इतना ही नहीं जूम इंटरटेनमेंट का तो दावा है कि अगली फिल्‍म के लिए राम चरन 100 रुपये की भारी-भरकम फीस लेने जा रहे हैं. उनके पास 34 ब्रांड के विज्ञापन हैं, जिसमें पेप्‍सी, टाटा डोकोमो, वोलैनो, अपोलो, हीरो मोटोकॉर्प, फ्रूटी जैसी दिग्‍गज कंपनियां शामिल हैं. twitter@AlwaysRamCharan

05

राम चरन ने हैदराबाद के जुबली हिल्‍स में 25 हजार वर्गफुट में लग्‍जरी बंगला भी बनाया है. इसकी कीमत करीब 38 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उन्‍होंने ट्रूजेट एयरलाइंस कंपनी में भी 127 करोड़ रुपये निवेश किया है और वे इस कंपनी के चेयरमैन भी हैं. twitter@AlwaysRamCharan

06

लाइफ स्‍टाइल एशिया के मुताबिक, राम चरन कई लग्‍जरी गाडि़यों के भी मालिक हैं. इसमें 4 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक GLS 600, ऑडी मार्टिन V8 वेंटेज, रॉल्‍स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर, एस्‍टन मार्टिन और फरारी भी शामिल है. इतना नहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. उनके पास महंगी 30 घडि़यों का भी कलेक्‍शन है, जिसमें नौटिलस ब्रांड की 80 लाख की एक घड़ी भी शामिल है. twitter@AlwaysRamCharan

  • 06

    Ram Charan Networth : रणबीर कपूर से 4 गुना ज्‍यादा अमीर हैं राम चरन, RRR स्‍टार के पास कई लग्‍जरी कार और जेट

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरन के पास कुल 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,370 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. बॉलीवुड के स्‍टार रणबीर कपूर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपये तो रणबीर सिंह की 245 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसका मतलब हुआ कि दोनों स्‍टार की कुल संपत्ति मिला दी जाए तो भी राम चरन की आधी भी नहीं पहुंचेगी. twitter@AlwaysRamCharan

    MORE
    GALLERIES