Pamban Railway Bridge: भारतीय रेलवे अपने विशाल नेटवर्क और उससे जुड़ी कई खासियतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा रेलवे ट्रैक भी है, जिसे दुनिया का सबसे रोमांचक रूट कहा जाता है. यह ट्रैक तमिलनाडु में स्थित है. रामेश्वरम-पमबन रेलवे ब्रिज (Rameshwaram Pamban Bridge) पर ट्रेन समंदर के बीच से होकर गुजरती है.
Rameshwaram Pamban Bridge : आप जब भी रेल में सफर करते हैं तो आपको ज्यादातर समय दूर-दूर तक खेत और खाली जमीन नजर आती है. लेकिन सोचिए कैसे लगे यदि आपको दूर-दूर तक चारों ओर सिर्फ पानी नजर आए. तमिलनाडु में रामेश्वरम-पमबन रेलवे ब्रिज ऐसा ही अनुभव देता है. (Image- Twitter @ippatel)
100 वर्षों से ज्यादा पुराना ये ब्रिज (Rameshwaram Pamban Bridge) 2.2 किलोमीटर लंबा है. इस ब्रिज पर सफर के दौरान आपको ऐसा लगेगा कि ट्रेन पानी में ही चल रही है. इसलिए इस ट्रैक पर यात्रा एक एडवेंचर्स एक्सीपीरियंस होता है. हालांकि कुछ यात्री यह नजारा देखकर डर भी जाते हैं. (Image- Twitter @RailMinIndia)
रामेश्वरम पमबन रेलवे ब्रिज अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दुनियाभर के कुछ रोमांचित करने वाले रेलवे ट्रैक्स में से एक माना जाता है. क्योंकि यहां कई बार समुद्र में उठने वाली लहरें सीधे ट्रेन से टकराती हैं. (Image- Twitter @RailMinIndia)
Rameshwaram Pamban Bridge दुनियाभर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस पुल पर ट्रेन प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर (Ramanathaswamy Temple) जाने वाले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को लेकर जाती है. वर्षों से पहले समुद्र के बीच बना यह रेलवे ब्रिज इंजीनियरिंग का चमत्कार है. यह ब्रिज बीच में से खुल जाता है और क्रूजर और जहाजों को गुजरने की सुविधा देता है. (Image- Twitter @RailMinIndia)
तीर्थ स्थल रामेश्वरम को समुद्र के रास्ते जोड़ने वाले इस शानदार और खूबसूरत ब्रिज को रेलवे ने अब रिटायर करने का फ़ैसला कर लिया है. पमबन ब्रिज के ठीक बग़ल में एक नया पमबन ब्रिज बन कर लगभग तैयार है. दक्षिण रेलवे के अनुसार, यह ब्रिज मार्च 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. (Image- Twitter @RailMinIndia)
नया पमबन ब्रिज बिल्कुल पुराने पुल के पास बनाया जा रहा है. नया पुल 2.05 किलोमीटर लम्बा होगा. ये देश का पहला वर्टिकल लिफ़्ट ब्रिज है. इसमें बीच का 72.5 मीटर का हिस्सा (स्पैन) अपने दोनों तरफ़ लगी लिफ़्टों के माध्यम से ऊपर की ओर इतना उठ जाएगा कि उसके नीचे से समुद्री जहाज गुज़र सकेंगे. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज होगा. (Image- Twitter )
पुराने पमबन ब्रिज का ये स्पेशल स्पैन बीच से दो हिस्सों में फ़्लैप की तरह दो हिस्सों में खुल जाता है. इस काम के लिए इसके दोनों तरफ़ 16-16 व्यक्तियों को खड़े हो कर हाथों से स्ट्रिंग रोलिंग मशीन चलानी पड़ती थी लेकिन अब यह ऑटोमैटिक लिफ्ट मशीन से खुल जाएगा. (Image- Twitter @RailMinIndia)
पुराना ब्रिज सिंगल लाइन का है जबकि नए पमबन ब्रिज में डबल रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है. पुराने ब्रिज में 147 पिलर हैं जबकि नया ब्रिज 101 पिलर्स पर बनाया गया है. 1964 में साइक्लोन के कारण पमबन ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, मरम्मत के बाद इसे फिर से शुरू किया गया लेकिन इस पर ट्रेन की रफ्तार को कम कर दिया गया. अब नये पुल पर ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकेगी. (Image- Twitter @RailMinIndia)